Hindi News
›
Entertainment
›
Television
›
Arjun Bijlani quits smoking for his son as new year resolution TV actor said it is difficult but i am trying
{"_id":"63ba8acdda7df67ded1e5a14","slug":"arjun-bijlani-quits-smoking-for-his-son-as-new-year-resolution-tv-actor-said-it-is-difficult-but-i-am-trying","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी से लें अच्छे पिता बनने के गुर, बेटे के लिए छोड़ दी 15 साल पुरानी यह बुरी आदत","category":{"title":"Television","title_hn":"छोटा पर्दा","slug":"television"}}
Arjun Bijlani: अर्जुन बिजलानी से लें अच्छे पिता बनने के गुर, बेटे के लिए छोड़ दी 15 साल पुरानी यह बुरी आदत
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी
Updated Sun, 08 Jan 2023 02:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
टीवी अभिनेता अर्जुन बिजलानी ने नए साल के मौके पर एक बड़ा फैसला लिया है। वह अपने बेटे के लिए अपनी 15 साल पुरानी बुरी आदत को छोड़ने की कोशिश कर रहे हैं।
टीवी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता अर्जुन बिजलानी दमदार अदाकारी के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। अपने परिवार के साथ आए दिन वह तस्वीरें साझा करते हैं। अब एक बार फिर वह चर्चा में आ गए हैं। अर्जुन को लेकर एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है, जिसे सुनने के बाद फैंस भी बेहद खुश हैं। दरअसल, नए साल के मौके पर अर्जुन ने अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा फैसला लिया है। अर्जुन अपनी एक बुरी आदत छोड़ने जा रहें हैं।
बेटे के साथ अर्जुन बिजलानी
- फोटो : सोशल मीडिया
15 साल से कर रहे हैं स्मोकिंग
नए साल के मौके पर अर्जुन बिजलानी ने यह संकल्प लिया है कि वह अपने के बेटे के लिए स्मोकिंग को छोड़ देंगे। अर्जुन के इस फैसले से उनका परिवार बहुत खुश है। साथ ही इस खबर के बाद से उनके फैंस भी इस फैसले की खूब तारीफ कर रहे हैं। इस बात की जानकारी खुद अर्जुन ने इंटरव्यू के दौरान दी है। अर्जुन 15 साल से स्मोकिंग कर रहे थे और अब उन्होंने इस बुरी आदत को छोड़ दिया है। इसके साथ ही उन्होंने शराब पीना भी छोड़ दिया है। हालांकि, वह कुछ खास मौकों पर थोड़ी बहुत शराब पी लेते हैं।
आसान नहीं स्मोकिंग छोड़ना
इंटरव्यू के दौरान इस बात का खुलासा करते हुए अर्जुन ने कहा, 'एक हफ्ता पूरा हो गया है और मैंने अभी तक सिगरेट नहीं पी है। मेरा न्यू ईयर रेसोल्यूशन काम कर रहा है। सच बताऊं तो मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है। स्मोकिंग छोड़ना आसान नहीं है लेकिन मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं।
बेटे के लिया फैसला
अर्जुन बिजलानी ने कहा, 'मैंने यह फैसला अपने बेटे के लिए लिया है, क्योंकि मैं उसके सामने एक अच्छा उदाहरण पेश करना चाहता हूं। मैंने इस साल की शुरुआत एक पॉजिटिव नोट के साथ की है। मैं फ्रेश और अच्छा महसूस कर रहा हूं।'
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।