सादगी ऐसी की दिल आ जाए, देखिये दिशा के दिलकश अंदाज दिशा परमार छोटे पर्दे की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं दिशा के ट्रेडिशनल और क्लासी लुक की तस्वीरें अक्सर इंस्टाग्राम पर वायरल होती रहती हैं दिशा परमार के एलिगेंट लुक के दीवाने पूरे भारत भर में हैं उनके हर लुक पर चार चांद लगाता है उनका लाइट मेकअप फैंस का पूरा ध्यान दिशा के गॉर्जियस लुक पर ही टिका रहता है गाउन हो या शार्ट स्कर्ट, दिशा हर लुक में लगती हैं यूनिक मनोरंजन