किसी फिल्म को जब दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है तो उसके सीक्वल बनने की गुंजाइश भी उतनी बढ़ जाती हैं। दर्शक भी अपनी पसंदीदा कुछ फिल्मों के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार करते नजर आते हैं। वर्ष 2023 में कई फिल्मों को लेकर दर्शकों की यह मुराद पूरी होने वाली है। इस साल कई धमाकेदार फिल्मों के सीक्वल आने वाले हैं। आइए जानते हैं...
'गदर 2'
अभिनेता सनी देओल और एक्ट्रेस अमीषा पटेल की वर्ष 2001 में आई फिल्म 'गदर एक प्रेम कथा' जबरदस्त हिट रही। अब करीब 22 साल बाद इस फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' आने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल के मध्य में यह फिल्म रिलीज हो सकती है। एक बार फिर इसमें सनी देओल का दमदार अंदाज देखने को मिलेगा। हाल ही में फिल्म से सनी देओल का फर्स्ट लुक खूब वायरल हुआ, जिसमें वह बैलगाड़ी का पहिया हवा में लहराते नजर आए।
'सिंघम 3'
रोहित शेट्टी की चर्चित सुपर कॉप सिंघम सीरीज की अगली फिल्म यानी 'सिंघम 3' भी इस साल दस्तक देगी। फिल्म में एक बार फिर अजय देवगन पुलिस वाले की भूमिका में नजर आएंगे। बता दें कि इस सीरीज की 'सिंघम' और 'सिंघम 2' फिल्मों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अब इसकी तीसरी किश्त का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
'टाइगर 3'
फिल्म 'एक था टाइगर' (2012) और 'टाइगर जिंदा है' (2017) की सफलता के बाद मेकर्स अब इसकी तीसरी किश्त 'टाइगर 3' लेकर आ रहे हैं। यह वर्ष 2023 की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है। सलमान और कटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी भी इस फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म में खूब एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस वर्ष ईद पर यह फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
'ओह माय गॉड 2'
अक्षय कुमार और परेश रावल अभिनीत वर्ष 2012 में आई फिल्म 'ओह माय गॉड' का सीक्वल 'ओह माय गॉड 2' इस साल दर्शकों के बीच पहुंचेगा। दूसरे भाग में अक्षय कुमार के साथ पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम भी अहम रोल में नजर आएंगे। अमित राय द्वारा निर्देशित इस फिल्म की रिलीज डेट का एलान हालांकि अब तक नहीं हुआ है। बता दें कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव की भूमिका में नजर आएंगे।
रियल लाइफ 'रीना' की हां के लिए 'रॉकी भाई' ने छह महीने किया था इंतजार