Hindi News
›
Entertainment
›
Hollywood
›
Singer Hannah spearritt reveals that she is homeless from six months and had to live in an office with family
{"_id":"63d517988ccb427bd6500c03","slug":"singer-hannah-spearritt-reveals-that-she-is-homeless-from-six-months-and-had-to-live-in-an-office-with-family-2023-01-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hannah Spearritt: दो बच्चों के साथ ऑफिस में रहने को मजबूर हुई यह मशहूर सिंगर, छह महीने पहले खो दिया था अपना घर","category":{"title":"Hollywood","title_hn":"हॉलीवुड","slug":"hollywood"}}
Hannah Spearritt: दो बच्चों के साथ ऑफिस में रहने को मजबूर हुई यह मशहूर सिंगर, छह महीने पहले खो दिया था अपना घर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sat, 28 Jan 2023 06:10 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
फेमस बैंड एस क्लब 7 का हिस्सा रह चुकीं हॉलीवुड की मशहूर सिंगर हन्ना के पास रहने के लिए घर नहीं है। ऐसे में सिंगर को अपने पति और दो बेटियों के साथ दोस्तों के ऑफिस में रहना पड़ रहा है।
हॉलीवुड की मशहूर सिंगर हन्ना स्पीरिट (Hannah Spearritt) इन दिनों काफी परेशानियों का सामना कर रही हैं। हाल ही में सिंगर ने बताया है कि पिछले छह महीने से उनके पास घर नहीं है और ऐसे में उन्हें अपने परिवार के साथ कभी दोस्तों के घर, तो कभी उनके ऑफिस में रहना पड़ रहा है। सिंगर के मुताबिक क्रिसमस से पहले उनसे उनका घर छीन गया था और तभी से वह ऐसे ही अपने परिवार के साथ स्ट्रगल कर रही हैं।
एस क्लब 7 बैंड का थीं हिस्सा
सिंगर हन्ना 41 साल की हैं और उनका कहना है कि लोगों को लगता है कि वह करोड़पति हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। 90 के दशक के फेमस बैंड एस क्लब 7 का हिस्सा रह चुकीं हन्ना ने एक ब्रांड के तौर पर 50 मिलियन पाउंड यानी 5 करड़ो रुपये कमाए थे। लेकिन उन्हें करोड़ों कमाने के बाद भी कम ही पैसे मिलते थे। ऐसे में वह लंदन में किराए के मकान में रह रही थीं, जहां से मकान मालिक ने उन्हें शॉर्ट नोटिस देकर घर से बाहर निकाल दिया और उसे बेच दिया। ऐसे में अब सिंगर के पास रहने के लिए कोई जगह नहीं है।
RRR In Japan: 'आरआरआर' को जापान में बड़ी कामयाबी, एसएस राजामौली ने ट्वीट कर जाहिर की खुशी
छह महीने से हो रही परेशानी
हन्ना का कहना है कि किराए के मकान में ज्यादा पैसे नहीं खर्च करना चाहती हैं। ऐसे में वह कभी अपने दोस्तों के घर, ऑफिस या दूसरे जगह पर रह रही हैं। सिंगर की दो बेटियां,टी और टोरा हैं। उनकी बड़ी बेटी चार साल की और छोटी दो साल की है। इसके साथ ही उनके पति एडम थॉमस फिटनेस ट्रेनर हैं। ऐसे में अब वह चारों पिछले छह महीने से घर न होने की वजह से परेशानियों का सामना कर रहे हैं।
Pathaan: पठान की शांतिपूर्ण रिलीज पर गदगद प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया, जताया राज्य सरकारों का आभार
मकान मालिक ने दो दिन में घर से निकाला
एक इंटरव्यू के दौरान सिंगर ने बताया कि उनके मकान मालिक को पैसों की जरूरत थी। ऐसे में दो दिन के अंदर ही उन्हें परिवार के साथ घर से बाहर निकाल दिया। ऐसे में उन्हें घर ढूंढने का समय ही नहीं मिला और उन्होंने एक कैफे में अपने सामान को रखा, जो अभी खुला नहीं था। इसके बाद उनके दोस्तों ने मदद की और अपने ऑफिस में रहने दिया। अब सिंगर अपने करियर को फिर से पटरी पर लाने और कैफे को खोलने में लगी हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।