Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Years ago Ajay Devgn was badly irritated with SS Rajamouli then friendship happened like this and got RRR
{"_id":"6422af3802ddaad1440fedc2","slug":"years-ago-ajay-devgn-was-badly-irritated-with-ss-rajamouli-then-friendship-happened-like-this-and-got-rrr-2023-03-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Ajay Devgn: एस एस राजामौली से वर्षों पहले बुरी तरह 'चिढ़' गए थे अजय देवगन, फिर ऐसे हुई दोस्ती और मिली आरआरआर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Ajay Devgn: एस एस राजामौली से वर्षों पहले बुरी तरह 'चिढ़' गए थे अजय देवगन, फिर ऐसे हुई दोस्ती और मिली आरआरआर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: रुपाली रामा जायसवाल
Updated Tue, 28 Mar 2023 02:41 PM IST
एस एस राजामौली ने हिंदी सिनेमा का लोहा पूरे विश्व में मनवाया है। साउथ की फिल्म 'आरआरआर' ने अपने गाने 'नाटू-नाटू' के लिए ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किया है। गौरतलब हो कि इस फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर के साथ-साथ आलिया भट्ट और अजय देवगन भी थे। वहीं, जब राजामौली ने इस मूवी के लिए अजय देवगन को कास्ट करने का एलान किया था, तभी फैंस इसे लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हो गए थे। नतीजा रिलीज पर भी दिखा, अजय के खास कैमियो को फिल्म में काफी पसंद किया गया। हालांकि, आपको जानकर हैरानी होगी कि एक दशक पहले एस एस राजामौली को लेकर अजय देवगन को बुरी तरह चिढ़ मच गई थी। क्यों आइए जान लेते हैं-
मक्खी के शुरुआती हिस्से के लिए अजय देवगन ने की थी डबिंग
अजय देवगन साल 2012 में निर्देशक एस एस राजामौली से बुरी तरह चिढ़ गए थे। 'आरआरआर' और 'बाहुबली' से पहले भी राजामौली ने कई ऐसी फिल्में बनाई हैं, जिन्हें हिंदी बीट के दर्शकों ने भी खूब सराहा है। इन्हीं में एक नाम 'ईगा' का भी है। इस फिल्म को साल 2012 में हिंदी भाषी दर्शकों के बीच 'मक्खी' नाम से रिलीज किया गया था। 'मक्खी' के शुरुआती हिस्से के लिए अजय देवगन ने डबिंग की थी।
जब अजय देवगन को हुए एस एस राजामौली के रुतबे का एहसास
साल 2012 में आई फिल्म 'मक्खी' के प्रमोशन में अजय देवगन ने एस एस राजामौली और बाकी स्टारकास्ट्स के साथ मंच साझा किया। इसी दौरान उन्हें, राजामौली के रुतबे का असली अंदाजा हुआ। एक्टर ने बताया, 'मेरी फिल्म बोल बच्चन पर्दे पर रिलीज हुई और मुझे पता चला कि उसे हर जगह काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां फिल्म की कुछ खास कमाई नहीं हो पा रही है।'
अजय देवगन को मच गई 'चिढ़'
अजय देवगन ने अपनी बात में आगे जोड़ते हुए कहा, 'मुझे बताया गया कि आंध्र प्रदेश और हैदराबाद से बोल बच्चन को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस पर मैंने इसके पीछे की वजह पूछी और मुझे बताया गया कि एक साउथ की फिल्म भी रिलीज हुई है। आगे मुझे पता चला कि वह फिल्म ईगा थी, और यही जानकर मुझे उस वक्त एस एस राजामौली से चिढ़ मच गई।' अजय ने साफ किया कि यह सुनते ही उन्होंने 'ईगा' का ट्रेलर देखा और उसकी स्टोरी लाइन के दीवाने हो गए।
ऐसे हुई अजय-राजामौली की दोस्ती
अजय देवगन ने राजामौली संग अपनी मुलाकात का भी खुलासा किया। एक्टर ने कहा, 'मुझे अपनी टीम से पता चला कि मेरी आने वाली फिल्म 'सन ऑफ सरदार', जो उस वक्त बन रही थी, राजामौली की मूवी 'मर्यादा रामन्ना' की हिंदी रीमेक थी।' इसी के बाद अजय ने राजामौली से मुलाकात की और डायरेक्टर ने उन्हें 'मक्खी' के लिए डब करने का ऑफर दिया। फिर अजय ने साल 2022 में 'आरआरआर' फिल्म में अपने कैमियो से तहलका मचा दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।