Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Vivek Agnihotri taunt Arvind Kejriwal after Gujarat Election Result said release the Victory speech on Youtube
{"_id":"639329155f5ad7006329400d","slug":"vivek-agnihotri-taunt-arvind-kejriwal-after-gujarat-election-result-said-release-the-victory-speech-on-youtube","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Vivek Agnihotri: गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद विवेक का केजरीवाल पर तंज, कहा- विजयी भाषण यूट्यूब पर डाल दें","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Vivek Agnihotri: गुजरात चुनाव के नतीजों के बाद विवेक का केजरीवाल पर तंज, कहा- विजयी भाषण यूट्यूब पर डाल दें
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Fri, 09 Dec 2022 05:58 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के समय केजरीवाल ने भी विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर एक बयान दिया था, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए थे।
गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे बीते दिन यानी 8 दिसंबर को आ गए है। 182 सीटों पर हुए चुनाव में भाजपा के 156 उम्मीदवारों ने बाजी मारी है। वहीं, आम आदमी पार्टी (आप) के खाते में केवल पांच ही सीट आ सकी है। चुनावी रिजल्ट घोषित होने के बाद अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह भविष्यवाणी करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने भी शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट पर इस क्लिप को साझा करते हुए केजरीवाल पर तंज कसा है।
केजरीवाल पर निशाना साधते हुए विवेक ने लिखा, 'आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को इस शानदार जीत के लिए बधाई। अब समय है कि आप अपने जीत के भाषण को यूट्यूब में फ्री में ही डाल दें। यह झूठी नहीं 'सच्ची कहानी' है।' बता दें कि गुजरात चुनाव के दौरान अरविंद केजरीवाल ने कई बड़े दावे किए थे। इलेक्शन के दौरान उन्होंने एक पर्ची मे लिखकर कांग्रेस की सीटों पर दावा किया था। हालांकि रिजल्ट आने के बाद स्थिति कुछ और ही नजर आई। The Legend Of Maula Jatt: फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म की भारतीय रिलीज पर लटकी तलवार, 'मनसे' नेता ने दी धमकी
गौरतलब है कि 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के समय केजरीवाल ने भी विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा था। उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने पर एक बयान दिया था, जिसकी वजह से वह चर्चा में आ गए थे। केजरीवाल ने कहा था कि इस फिल्म से निर्देशक करोड़ों कमा रहा है और भाजपा के नेता फिल्म का पोस्टर लगा रहे हैं। अगर सबको फिल्म दिखानी ही है तो इसे यूट्यूब पर डाल दें। सब मुफ्त में ही देख लेंगे। टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत है। वर्क फ्रंट की बात करें तो 'द कश्मीर फाइल्स' के बाद विवेक अग्निहोत्री इन दिनों 'दिल्ली फाइल्स' पर काम कर रहे हैं। इसके अलावा वह 'वैक्सीन वॉर' नाम की भी फिल्म बना रहे हैं जो अगले साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी। Rani Mukherjee: 'मिसेज चटर्जी बनाम नॉर्वे' से दो साल बाद वापसी करेंगी रानी मुखर्जी, इस दिन रिलीज होगी फिल्म
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।