लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Moving In With Malaika: glamorous diva Malaika Arora opens up about her new show

Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा ने अपने शो के बारे में किए कई खुलासे, बताया में क्या होगा खास

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: पलक शुक्ला Updated Fri, 09 Dec 2022 05:25 PM IST
सार

मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो से मलाइका फैंस से अपनी निजी-जिंदगी के बारे में खुलकर बात करेंगी।

मलाइका अरोड़ा
मलाइका अरोड़ा - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपने शानदार डांस मूव्स और ग्लैमरस स्टाइल से लोगों को का दिल जीतने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनों अपने नए रियलिटी शो 'मूविंग इन विद मलाइका' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रसारित होने वाले इस शो से मलाइका फैंस से अपनी निजी-जिंदगी के बारे में खुलकर बात करेंगी। यह हम नहीं बल्कि खुद मलाइका ने बताया है। हाल ही में शुरू हुए अपने शो के बारे में बात करते हुए मलाइका अरोड़ा ने बहुत सी चीजों के बारे में बात की है।

बॉलीवुड डीवा इस नए शो 'मूविंग इन विद मलाइका' में अनफिल्टर्ड बातचीत करके फैंस को अपनी जिंदगी के बारे में बातएंगी। जब भी हम मलाइका अरोड़ा के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग में उनकी एक ग्लैमरस और स्वतंत्र अभिनेत्री की छवि उभर कर आती है। लेकिन क्या हमने कभी सोचा है कि वह अपने ऊपर पड़ने वाले सभी दबावों को कैसे झेलती होंगी? नहीं न...इन्हीं सब चीजों के बारे में मलाइका शो में खुलकर बात करेंगी। अपने डिजिटल डेब्यू के बारे में बात करते हुए मलाइका ने कहा, 'व्यक्तिगत रूप से, मैं एक खास तरह की बन गई हूं क्योंकि मैं लोगों की धारणा के बारे में बहुत सचेत हो गई हूं और वह क्या कहेंगे, इसे कैसे लिया जाएगा, लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है...वहां पर लगातार इन्हीं बातों की लड़ाई होती रहती है। मुझे लगता है कि मैं अब बदलाव के लिए पुरानी चीजों के खिलाफ जाना चाहती हूं। मैं अपने लिए चीजें करनी चाहता हूं, मैं सीमित चीजों के आगे बढ़ाना चाहती हूं।'
Randeep Hooda: मुंबई में हुई 'कैट' की स्क्रीनिंग, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें रणदीप हुड्डा की वेब सीरीज

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए मलाइका ने कहा, 'पिछले काफी समय से दुनिया मुझे सोशल मीडिया के लेंस से देख रही है। लेकिन इस बार मैं उसे थोड़ा सा हिलाने के लिए काफी उत्साहित हूं। इस शो के साथ, मैं अपने और अपने फैंस के बीच इस माध्यम को तोड़ना चाहती हूं।  मूविंग इन विद मलाइका के माध्यम से मैं अपने प्रशंसकों को मेरी दुनिया में आमंत्रित करना चाहती हूं। यह एक मजेदार सफर होगा क्योंकि मैं आप सभी को अपने  परिवार और कुछ करीबी दोस्तों के साथ अपने जीवन की सैर पर ले जाउंगी।'
Lionsgate: सिनेप्रेमियों के लिए खास होगा 2023, लायंसगेट पर देखने को मिलेंगी ये फिल्में और सीरीज

'मूविंग इन विद मलाइका' में, दर्शकों को मलाइका के दोस्तों और परिवार से मिलने का मौका भी मिलेगा। वे सभी लोग गेस्ट के रूप में शो में मलाइका के साथ बातचीत करते दिखाई देंगे। अभिनेत्री की पर्सनल लाइफ की बात करें तो मलाइका बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। मलाइका और अर्जुन पिछले काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।  
Katrina-Vicky: पहली सालगिरह पर स्लो भांगड़ा कर खुशी से झूमे विक्की, पति का क्यूट अंदाज देख कटरीना की छूटी हंसी
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;