फवाद खान और माहिरा खान स्टारर पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया है। पाकिस्तान के साथ-साथ विदेशी धरती पर रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली इस फिल्म को अब भारत में रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फवाद खान की यह फिल्म भारत में 23 दिसंबर को रिलीज की जा सकती है। पिछले दिनों आई इन रिपोर्ट्स के बाद फिल्म की रिलीज को लेकर बवाल खड़ा हो गया है। दरअसल, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के एक नेता ने धमकी दे डाली है कि उनकी पार्टी पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को रिलीज नहीं होने देगी।
अमेय खोपकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर धमकी देते हुए लिखा, 'पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान की पाकिस्तानी फिल्म 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को भारत में रिलीज करने की योजना बनाई जा रही है। सबसे ज्यादा गुस्सा दिलाने वाली बात यह है कि एक भारतीय कंपनी यह योजना बना रही है। राज साहब के आदेश का पालन करते हुए हम इस फिल्म को भारत में कहीं भी रिलीज नहीं होने देंगे।' अमेय यहीं नहीं रुके इसके बाद वह लिखते हैं, 'फवाद खान के प्रशंसक, देशद्रोही पाकिस्तान जाकर फिल्म देख सकते हैं।'
Dharmendara: धर्मेंद्र के जन्मदिन पर प्यार लुटाती दिखीं हेमा मालिनी, बेटियों संग कुछ इस अंदाज में मनाया बर्थडे

आपको बता दें, 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' पाकिस्तानी फिल्म इतिहास की अब तक की सबसे ज्यादा बजट में बनी फिल्म है। यह फवाद खान और माहिरा खान अभिनीत पाकिस्तानी क्लासिक फिल्म मौला जट्ट की रीमेक है। इस फिल्म ने कई भारतीय ब्लॉकबस्टर फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़े हैं। फिल्म अब तक कुल 200 करोड़ से अधिक का बिजनेस कर चुकी है। 'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' को देखने के लिए भारतीय दर्शक काफी उत्सुक थे, लेकिन अब भारत में इस फिल्म की रिलीज पर तलवार लटक गई है। देखना यह होगा की अब आगे क्या होता है।
Dino Morea: जब कम खाना खाकर गुजारा करते थे डीनो मोरिया, दस रुपये की थाली खरीदना भी होता था मुश्किल