Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sunny Deol and Ameesha Patel starrer film Gadar Ek Prem Katha trailer out to re-release in cinemas after 22 y
{"_id":"6470d1262e65b2761a0e9ed4","slug":"sunny-deol-and-ameesha-patel-starrer-film-gadar-ek-prem-katha-trailer-out-to-re-release-in-cinemas-after-22-y-2023-05-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Gadar 2: हैंडपंप उखाड़ फिर से 'गदर' मचाएंगे सनी देओल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा नया ट्रेलर","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Gadar 2: हैंडपंप उखाड़ फिर से 'गदर' मचाएंगे सनी देओल, इस दिन रिलीज होगी फिल्म, रोंगटे खड़े कर देगा नया ट्रेलर
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Fri, 26 May 2023 09:02 PM IST
गदर: एक प्रेम कथा का ट्रेलर 22 साल बाद दोबारा रिलीज किया गया है। जिसमें फिल्म के पहले पार्ट यानी 'गदर: एक प्रेम कथा' फिल्म की कुछ छलकियां दिखाई गई हैं। इसके साथ ही इस ट्रेलर में फिल्म के वो खास मोमेंट दिखाए हैं जो इस फिल्म की जान थे।
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर एक प्रेमकथा जो 22 साल पहले यानी 2001 में रिलीज हुई थी, मेकर्स उसे दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज कर रहे हैं। इस फिल्म को 9 जून को 4k और डोल्बी एटम्स के साथ सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा, उससे पहले मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर को नए टच के साथ शुक्रवार को रिलीज किया। ट्रेलर में एक बार फिर तारा सिंह यानी सनी देओल पाकिस्तान में घुसकर हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते नजर आए। ट्रेलर एक्शन, रोमांस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा है और इसको जी टली फिल्म्स लिमिटेड ने प्रोड्यूस किया है। 22 साल बाद दोबारा इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैन्स के रोंगटे खड़े हो गए हैं।
सनी देओल ने दिखाया अपना खौफनाक रूप
2001 में आई गदर एक प्रेमकथा एक ऐसी फिल्म है, जो शायद ही किसी ने नहीं देखी होगी। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, थ्रिलर और रोमांस देखने को मिला। एक बार फिर यही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने आ रही है। दर्शकों को स्क्रीन पर 22 साल बाद दोबारा सनी देओल का खौफनाक रूप देखने को मिलेगा। एक बार फिर सिनेमाघरों में सनी के डायलॉग्स हिंदुस्तान जिंदाबाद गूंजेंगे। नए टच के साथ ट्रेलर देखकर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- कोई फिल्म गदर को रिप्लेस नहीं कर सकती है। एक अन्य ने लिखा- आज गदर का ट्रेलर देखकर रोंगटे खड़े हो गए। एक बोला- जब गदर रिलीज हुई थी तब थिएटर में नहीं देख पाए एक बार फिर अवसर प्राप्त हुआ है इससे बेहतरीन और क्या हो सकता है। एक बोला- गदर ने बॉक्स ऑफिस पर जो बवाल मचाया।।वैसा बवाल एक बार फिर मचने वाला है। एक बोला- इंडियन सिनेमा की एपिक और मास्टरपीस मूवी। एक बोला- हैंडपंप उखाड़ने वाली सीन रोंगटे खड़े करने वाला है। एक ने लिखा- तारा सिंह इज बैक हिंदुस्तान जिंदाबाद।
इस दिन रिलीज होगी गदर 2
अनिल शर्मा गदर एक प्रेमकथा का सीक्वल गदर 2 लेकर आ रहे हैं। यह फिल्म इसी साल 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल लीड रोल में है। फिल्म में उत्कर्ष शर्मा भी खास किरदार निभाते नजर आएंगे। आपको बता दें कि गदर 2 को 100 को करोड़ के बजट में तैयार किया गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।