Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Sidharth Malhotra Kiara Advani Will Get Married On February 6 SRK Ex Bodyguard Will See Security Arrangements
{"_id":"63dc97ddafd88136820ea987","slug":"sidharth-malhotra-kiara-advani-will-get-married-on-february-6-srk-ex-bodyguard-will-see-security-arrangements-2023-02-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sidharth Kiara: सज गया सिड-कियारा की शादी का मंडप! शादी में सुरक्षा व्यवस्था से शाहरुख खान का है यह कनेक्शन","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Sidharth Kiara: सज गया सिड-कियारा की शादी का मंडप! शादी में सुरक्षा व्यवस्था से शाहरुख खान का है यह कनेक्शन
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Fri, 03 Feb 2023 10:53 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन संभालेंगे।
इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी अपनी शादी की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। जल्द ही जिंदगी भर के लिए दोनों एक-दूसरे का हाथ थामने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिड-कियारा 6 फरवरी को सात फेरे लेंगे। दोनों राजस्थान के जैसलमेर में भव्य समारोह में शादी रचाने जा रहे हैं। बेशक चारों तरफ बॉलीवुड के इस चर्चित कपल की शादी की खबरें फैल रही हैं, मगर इन दोनों की तरफ से कोई आधिकारिक एलान नहीं किया गया है। लेकिन, सूत्रों के मुताबिक चोरी-छिपे दोनों जोर-शोर से तैयारियों में व्यस्त हैं। इन दोनों की शादी के सुरक्षा प्रबंध का शाहरुख खान से भी कनेक्शन निकल आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक सिक्योरिटी अरेंजमेंट्स की जिम्मेदारी शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन युगल को दी गई है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिद्धार्थ और कियारा की शादी की सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा शाहरुख खान के एक्स बॉडीगार्ड यासीन संभालेंगे। दोनों की शादी में खास मेहमान आने वाले हैं। गेस्ट लिस्ट में बॉलीवुड के भी कई बड़े नाम शामिल हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, शाहिद कपूर, मीरा राजपूत सहित तमाम लोगों के 3 फरवरी को जैसलमेर पहुंचने की उम्मीद है।
Annu Kapoor: अन्नू कपूर ने बताया अपनी सेहत का हाल, बोले- डॉक्टरों ने दी बेड रेस्ट की सलाह
कहा जा रहा है कि दोनों जैसलमेर पैलेस होटल में शादी करने वाले हैं। शादी भव्य अंदाज में होगी और इसके मद्देनजर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं। शादी के सभी कार्यक्रमों के मैनेजमेंट के लिए सुरक्षा बढ़ा दी गई है। शादी की तैयारी के लिए 3 फरवरी को यानि आज सिक्योरिटी गार्ड्स और बॉडीगार्ड्स का एक जत्था जैसलमेर जाएगा। वहीं रिपोर्ट्स में आगे कहा गया है कि वेडिंग सेलिब्रेशन 5 फरवरी को संगीत सेरेमनी के साथ शुरू होगा और 6 को शादी है और इसके बाद 7 फरवरी को रिसेप्शन होगा।
Nayanthara: कास्टिंग काउच पर साउथ की लेडी सुपरस्टार का खुलासा, बोलीं- लीड रोल के बदले प्रोड्यूसर ने...
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि गेस्ट को ब्राइड और ग्रूम्स से कॉम्पलीमेंटरी गिफ्ट्स भी मिलेंगे। साथ ही मेहमानों के लिए डेजर्ट सफारी टूर जैसी कई मजेदार एक्टिविटिज भी अरेंज की गई हैं और वे स्पा वाउचर को भी एंजॉय कर सकेंगे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धार्थ मल्होत्रा हाल ही में मिशन मजनू में नजर आए। एक्टर अब जल्द ही वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में नजर आएंगे। इसका निर्देशन रोहित शेट्टी ने किया है और सीरीज की शूटिंग पूरी हो चुकी है। सिद्धार्थ एक्शन थ्रिलर 'योद्धा' में भी लीड रोल में नजर आएंगे। वहीं, कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे जल्द ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई देंगी। फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ नजर आएंगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।