Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
shehnaaz gill shows her killer moves on salman khan film Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan song Billi Billi
{"_id":"640b793df5b46429e000bce3","slug":"shehnaaz-gill-shows-her-killer-moves-on-salman-khan-film-kisi-ka-bhai-kisi-ki-jaan-song-billi-billi-2023-03-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Shehnaaz Gill : 'बिल्ली बिल्ली' गाने पर शहनाज ने दिखाई कातिलाना अदाएं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Shehnaaz Gill : 'बिल्ली बिल्ली' गाने पर शहनाज ने दिखाई कातिलाना अदाएं, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: साक्षी पांडेय
Updated Sat, 11 Mar 2023 12:09 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शहनाज ने हाल ही में सलमान की फिल्म का गाना 'बिल्ली बिल्ली' प्रमोट करने के लिए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं।
'बिग बॉस 13' फेम पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल अक्सर मीडिया की सुर्खियों में बनीं रहती हैं। शहनाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिंव रहती हैं। अपने फैंस के लिए वह आए दिन पोस्ट शेयर करती रहती हैं। शहनाज ने हाल ही में सलमान की फिल्म का गाना 'बिल्ली बिल्ली' प्रमोट करने के लिए एक वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान के इस फिल्म को लेकर उनके फैंस में काफी क्रेज है। इस बीच फिल्म का नया गाना 'बिल्ली बिल्ली' रिलीज हो गया है।
'बिल्ली बिल्ली' पर जमकर किया डांस
इस गाने में सलमान एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ जबरजस्त डांस करते नजर आ रहे हैं। दोनों की इस जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, इस गाने को फिल्म की टीम के कई एक्टर और एक्ट्रेस अलग-अलग अंदाज से प्रमोट कर रहे हैं। ऐसे में 'बिल्ली बिल्ली' गाने को प्रमोट करने में शहनाज कहां पीछे रहने वाली हैं। उन्होंने इस गाने को अपने तरीके से प्रमोट किया है।
शहनाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनकर गाने पर वीडियो बना है। इस वीडियो वह काफी खूबसूरत लग रहीं हैं। शहनाज का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उनके फैंस उनकी इस वीडियो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं। सलमान की इस फिल्म का गाना 2 मार्च को रिलीज हुआ था। इससे पहले 'नय्यो लगदा' गाना रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है।
24अप्रैल को होगी रिलीज
बता दे आपको सलमान की फिल्म से शहनाज गिल बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' 24 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी । सलमान और पूजा के साथ फिल्म में शहनाज गिल, पलक तिवारी, जगपति बाबू अहम किरदार में नजर आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।