{"_id":"6420537fdf166368fb0a62a2","slug":"manoj-bajpayee-on-working-with-yash-chopra-veer-zaara-srk-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Manoj Bajpayee: 'वीर जारा' के वक्त मनोज बाजपेयी से बोले यश चोपड़ा, मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्म नहीं बनाता","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Manoj Bajpayee: 'वीर जारा' के वक्त मनोज बाजपेयी से बोले यश चोपड़ा, मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्म नहीं बनाता
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: प्रियंका नेगी
Updated Sun, 26 Mar 2023 07:55 PM IST
हिंदी सिनेमा के दमदार एक्टर मनोज बायपेयी ने दिवंगत फिल्ममेकर यश चोपड़ा को लेकर बड़ी बात कही है।मनोज ने बताया है कि यश ने उनके साथ फिल्में करने को लेकर क्या कहा था।
बॉलीवुड अभिनेता मनोज बाजपेयी अपनी एक्टिंग और शालीनता के लिए जाने जाते हैं। वो एक ऐसे कलाकार हैं जो अपनी अदाकारी से किरदार में जान डाल देते हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है। उनका काम हमेशा काबिलेतारीफ रहा है। हाल ही में ओटीटी पर रिलीज हुई गुलमोहर में उन्होंने एक बार फिर से यह साबित कर दिया कि उनके अभिनय का कोई तोड़ नहीं है। एक इंटरव्यू के दौरान मनोज ने दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा से जुड़ा एक किस्सा साझा किया है।
उन्होंने यश चोपड़ा की फिल्म वीर जारा में काम किया था। भले ही इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का किरदार काफी छोटा हो लेकिन कहानी को देखते हुए अहम था। मनोज बाजपेयी ने इस फिल्म में प्रीति जिंटा के मंगेतर का रोल निभाया था। इसी फिल्म के दौरान मनोज बाजपेयी से कुछ ऐसा किया, जिसे उन्होंने साझा किया है। मनोज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि हम यश चोपड़ा की फिल्मों को देखकर बड़े हुए। ऐसे में उनके साथ काम करना मेरे लिए गर्व की बात थी।
मनोज बाजपयी
- फोटो : सोशल मीडिया
अभिनेता ने बताया कि फिल्म पिंजर में मेरे काम से यश चोपड़ा काफी प्रभावित हुए थे। उन्होंने दिल्ली में लाल कृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी के साथ फिल्म देखी, तो वे मेरे प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए। तभी उन्होंने मुझे यह रोल ऑफर करने के बारे में सोचा। उनका स्पष्ट बात करने का तरीका मुझे काफी पसंद आया। उन्होंने मुझे से कहा था कि मैं तुम जैसे एक्टर के लिए फिल्में नहीं बनाता, क्योंकि तुम एक अलग जॉनर के शानदार कलाकार हो। इसलिए मुझे नहीं लगता कि भविष्य में मेरे पास कुछ और होगा। लेकिन वीर जारा में उनका रोल काफी अच्छा है।
मनोज बाजपेयी ने बताया कि मैं शूटिंग के लिए वहां सिर्फ चार-पांच दिन के लिए था। उन्होंने मेरे साथ सेट पर अच्छा व्यवहार किया, मेरा शाही तरीके से स्वागत किया गया था। मैंने यश चोपड़ा के साथ शूटिंग के हर पल का लुत्फ उठाया। बाजपेयी ने कहा कि फिल्म ने उन्हें शाहरुख के साथ फिर से जुड़ने का मौका दिया, क्योंकि इससे पहले दोनों दिल्ली में साथ थे और काफी लंबे समय के बाद उनसे मिल रहे थे। हम दोनों रोज नहीं मिल पाते, हम दो अलग-अलग तरह की फिल्मों और फिल्म निर्माण से जुड़े हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।