{"_id":"638de0d8e8f2b23191770b65","slug":"mahima-chaudhry-daughter-aryana-chaudhry-talks-about-her-career-in-recent-interview","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Bollywood: फिल्मों में कदम रखने की तैयारी में महिमा चौधरी की बेटी अर्याना? करियर पर कही यह बड़ी बात","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Bollywood: फिल्मों में कदम रखने की तैयारी में महिमा चौधरी की बेटी अर्याना? करियर पर कही यह बड़ी बात
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Mon, 05 Dec 2022 05:46 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
महिमा को फिल्म 'परदेस' के लिए जाना जाता है। सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में दिखे थे। उन्होंने ने हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीती है।
बेटी अर्याना के साथ महिमा चौधरी
- फोटो : सोशल मीडिया
बॉलीवुड में कई स्टार किड्स इन दिनों अपने अभिनय का जलवा दिखा रहे हैं। वहीं, शाहरुख खान की बेटी सुहाना और बोनी कपूर की बेटी खुशी भी जल्द ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं। इस बीच एक और मशहूर एक्ट्रेस की बेटी ने फिल्मों में काम करने की इच्छा जाहिर की है। हम बात कर रहे हैं महिमा चौधरी की बेटी अर्याना की। 90 के दशक में महिमा कई सुपरहिट फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
उनकी बेटी भी अपनी मां की तरह ही अभिनय की दुनिया में आना चाहती हैं। हाल ही में मां-बेटी की यह जोड़ी एक इवेंट में नजर आई, जहां अर्याना की क्यूटनेस ने लोगों का दिल जीत लिया। एक इवेंट के दौरान जब अर्याना से फिल्मों को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि हां वह भी फिल्मों में काम करना चाहती हैं। इस बातचीत में उन्होंने अपनी मां की भी जमकर तारीफ की। Vikram Bhatt: विक्रम भट्ट ने बेटी की सगाई तस्वीरें की साझा, डेडिकेट किया भावुक गाना
हालांकि अर्याना की मां महिमा चाहती हैं कि उनकी बेटी फिलहाल अपना ध्यान पूरी तरह पढ़ाई पर केंद्रित रखें। इस बारे में महिमा ने कहा कि वह अभी काफी छोटी है और उसे अभी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरूरत है। बता दें कि महिमा को फिल्म 'परदेस' के लिए जाना जाता है। सुभाष घई द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान लीड रोल में दिखे थे। महिमा ने हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से जंग जीती है। इस खतरनाक बीमारी को मात देने के बाद एक्ट्रेस जल्द ही बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं। कंगना रणौत के निर्देशन में बन रही 'इमरजेंसी' में महिमा जल्द ही अहम भूमिका में दिखेंगी। यह फिल्म अगले साल यानी 2023 में रिलीज होगी। Kartik Aaryan: साउथ फिल्मों में डेब्यू की तैयारी में हैं कार्तिक! बताया कौन सी मूवीज में करना चाहते हैं काम
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।