Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Madhuri Dixit trolled after she danced to the remix version of the song mera dil ye pukare aaja
{"_id":"638c3f3af084b2325258aae2","slug":"madhuri-dixit-trolled-after-she-danced-to-the-remix-version-of-the-song-mera-dil-ye-pukare-aaja","type":"story","status":"publish","title_hn":"Madhuri Dixit: मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस कर ट्रोल हुईं माधुरी दीक्षित, यूजर बोले- आपसे ये उम्मीद नहीं थी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Madhuri Dixit: मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस कर ट्रोल हुईं माधुरी दीक्षित, यूजर बोले- आपसे ये उम्मीद नहीं थी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मेघा चौधरी
Updated Sun, 04 Dec 2022 12:05 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
माधुरी दीक्षित ने सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे गाने मेरा दिल ये पुकारे आजा पर डांस कर अपना वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद से वह ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं।
सोशल मीडिया पर बीते कुछ दिनों से पाकिस्तानी लड़की आयशा का डांस वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। आयशा ने 'मेरा दिल ये पुकारे आजा' के रीमिक्स वर्जन पर डांस किया था, जिसका वीडियो अब हर जगह छाया हुआ है और गाना ट्रेंड में आ गया है। इस गाने पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर मनोरंजन जगत से जुड़े सितारे भी डांस पर कर रहे हैं। वहीं, अब इस लिस्ट में बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित का नाम भी शामिल हो गया है। अभिनेत्री ने अपना डांस वीडियो को शेयर किया है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लेकिन इसकी वजह से वह ट्रोल्स के निशाने पर भी आ गई हैं।
माधुरी दीक्षित की वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी', तो दूसरे ने लिखा, 'अब ये ट्रेंड इरिटेटिंग बन गया है।' वहीं, एक अन्य ने कहा, 'विश्वास नहीं हो रहा है कि इतनी अच्छी और पहुंची हुई डांसर होने के बाद भी बकवास स्टेप्स को कॉपी कर रही हैं। आपसे ये उम्मीद नहीं थी माधुरी जी।' दूसरे ने लिखा, 'ये देखकर बहुत दुख हो रहा है माधुरी दीक्षित को ये ट्रेंड फॉलो करना पड़ रहा है।' इसी तरह के कई कमेंट्स सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर किए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।