Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Laal Singh Chaddha Actor Aamir Khan Reached Qatar to Watch Fifa World Cup with Kiran Rao and Son Azad Rao Khan
{"_id":"6388b5e9e4cd4a6f4959fff7","slug":"laal-singh-chaddha-actor-aamir-khan-reached-qatar-to-watch-fifa-world-cup-with-kiran-rao-and-son-azad-rao-khan","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"FIFA World Cup: पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाते दिखे आमिर, वीडियो हुआ वायरल","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
FIFA World Cup: पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ फुटबॉल मैच का लुत्फ उठाते दिखे आमिर, वीडियो हुआ वायरल
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 01 Dec 2022 07:41 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें आमिर खान अपने बेटे आजाद और एक्स वाइफ किरण राव के साथ लुसैल स्टेडियम के बाहर दिख रहे हैं।
लाल सिंह चड्डा के बाद बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान अपना पूरा समय परिवार के साथ बिता रहे हैं। हाल ही में एक्टर पूर्व पत्नी किरण राव और बेटे आजाद के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे। इस दौरान कई रिपोर्ट्स में यह बताया गया था कि एक्टर छुट्टियां मनाने कहीं निकले हैं। हालांकि अब साफ हो चुका है कि एक्टर अपने परिवार के साथ फीफा वर्ल्ड कप का मैच देखने गए थे।
दरअसल, सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं जिसमें आमिर बेटे आजाद और एक्स वाइफ किरण के साथ लुसैल स्टेडियम के बाहर दिख रहे हैं। एक्टर का एक वीडियो उनके एक फैन ने शेयर किया है जिसमें वह स्टेडियम के बाहर कैमरे के सामने अपने परिवार के साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में आमिर सफेद रंग की टी-शर्ट के साथ कैपरी में दिख रहे हैं। वहीं, किरण ब्लैक आउटफिट और उनका बेटा अर्जेंटीना की जर्सी में पोज दे रहा है।
बता दें कि लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद यह पहला मौका है जब आमिर को इतना एंजॉय करते हुए देखा गया है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आमिर के फैंस भी बहुत खुश हैं। गौरतलब है कि 'लाल सिंह चड्ढा' से आमिर खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी। अद्वैत चंदन के निर्देशन में बनी यह फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक रीमेक थी। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थी। फिल्म की कहानी लोगों को बिलकुल भी पसंंद नहीं आई थी जिसकी वजह से यह टिकट खिड़की पर बुरी तरह फेल रही थी। FIFA World Cup 2022: हाथ में तिरंगा लेकर जय हिंद के नारे लगाती दिखीं नोरा फतेही, एक गलती की वजह से हुईं ट्रोल
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।