{"_id":"641ac9ee35d8524bfb0fcc34","slug":"kangna-ranaut-take-a-dig-at-diljit-dosanjh-as-she-warns-supporters-of-khalistanis-emid-case-of-amrit-pal-singh-2023-03-22","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"Kangana Ranaut: 'पुल्स आ गई पुल्स'.... एक बार फिर दिलजीत पर फायर हुईं कंगना, दी गिरफ्तारी की चेतावनी","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Kangana Ranaut: 'पुल्स आ गई पुल्स'.... एक बार फिर दिलजीत पर फायर हुईं कंगना, दी गिरफ्तारी की चेतावनी
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: प्रियंका नेगी Updated Wed, 22 Mar 2023 03:31 PM IST
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत अपने बेबाक बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वहीं उन्होंने एक बार फिर इंस्टाग्राम के जरिए दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है। पंजाब पुलिस द्वारा कट्टरपंथी सिख उपदेशक और वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई के बीच कंगना ने एक्टर-सिंगर दिलजीत के लिए भी एक चेतावनी वाला पोस्ट किया है। इतना ही नहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहे एक लोकप्रिय मीम 'पोल्स आगई पोल' को यूज करते हुए दिलजीत को चेतावनी दी है।
2 of 6
कंगना रनौत
- फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन
कंगना ने ट्विटर और इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसे सबसे पहले स्विगी इंडिया ने पोस्ट किया था। इसमें कई प्रकार की दालों पर 'पल्स आई पल्स' लिखा हुआ था। लेकिन अभिनेत्री कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर दिलजीत को टैग करते हुए लिखा 'बस कह रही हूं'। इसके साथ उन्होंने एक खालिस्तान स्टिकर भी जोड़ा है, जिसमें क्रॉस आउट शब्द था। और साथ कंगना ने लिखा 'दिलजीत दोसांझ जी पोल्स आगाई पोल्स'।
विज्ञापन
3 of 6
कंगना रनौत
- फोटो : social media
इसके अलावा कंगना ने अपनी दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'खालिस्तानियों का समर्थन करने वाले सभी लोगों को याद है अगला नंबर तुम्हारा है, पुल्स आ चुकी है, ये वो वक्त नहीं है जब कोई भी कुछ भी करता था, देश के साथ गद्दारी या टुकडे करने की कोशिश अब महंगी पड़ेगी पुलिस यहां है। कोई भी अब कुछ नहीं कर सकता, जो वह चाहते हैं। देश को धोखा देना या इसे बर्बाद करना चाहते हैं, आपको बहुत महंगा पड़ेगा'।