बॉलीवुड में अपनी अदाकारी के दम पर अलग पहचान बनाने वाली कंगना देशभक्ति के रंग में नजर आ रही हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कंगना ने एक देशभक्ति गाना लांच किया है।
देशभक्ति के रंग में कंगना, देशवासियों से की ये अपील
कंगना ने इस गाने में सामाजिक मुद्दों को उठाया है। साथ ही इस देशभक्ति गाने में वो तीनों सेनाओं का शुक्रिया अदा करते हुए भी दिख रही हैं।
देशभक्ति के रंग में कंगना, देशवासियों से की ये अपील
लव योर कंट्री नाम के इस गाने में सिद्धार्थ शर्मा, पियूष वास्निक और यश चौहान ने आवाज दी है।
देशभक्ति के रंग में कंगना, देशवासियों से की ये अपील
इस देशभक्ति गाने में कंगना हाथ में तिरंगा लिए हुए दिखाई दे रही हैं। 3 मिनट का ये गाना रिलीज के बाद ही वायरल हो गया है। वीडियो में कंगना लोगों से सवाल करती दिखती हैं कि क्या आपने वोट किया।
देशभक्ति के रंग में कंगना, देशवासियों से की ये अपील
कंगना इससे पहले नरेंद्र मोदी के भारत स्वच्छता अभियान के लिए एक वीडियो बना चुकी हैं। इसमें अमिताभ बच्चन ने अपना वॉइस ओवर दिया है।