{"_id":"63d2c45535030728963f9640","slug":"javed-akhtar-talks-about-boycott-bollywood-culture-and-pathaan-actor-shah-rukh-khan-2023-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Javed Akhtar: शाहरुख खान के समर्थन में आए जावेद अख्तर, बोले- उनसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Javed Akhtar: शाहरुख खान के समर्थन में आए जावेद अख्तर, बोले- उनसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: मोहम्मद फायक अंसारी
Updated Thu, 26 Jan 2023 11:50 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
विरोध और बहिष्कार की मांग के बीच पठान रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। शाहरुख खान की यह फिल्म एक दिन में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है।
मशहूर गीतकार-स्क्रीनराइटर, जावेद अख्तर ने एक कार्यक्रम में बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की जमकर तारीफ की है। एक साहित्यिक कार्यक्रम में शिरकत के दौरान उन्होंने बायकॉट बॉलीवुड कल्चर और किंग खान पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को बायकॉट करने का कल्चर नहीं चलेगा। यह तवज्जो देने लायक नहीं है। साथ ही, उन्होंने शाहरुख खान का भी समर्थन किया।
जावेद अख्तर ने कहा, ''शाहरुख के बारे में जो भी कहा जा रहा है वह बकवास है। वह एक सज्जन व्यक्ति हैं। उनसे ज्यादा धर्मनिरपेक्ष कोई नहीं है। मैंने उनके घर में माहौल देखा है, वे कैसे रहते हैं और विभिन्न त्योहारों में कैसे शामिल होते हैं।" बता दें कि कुछ दिनों पहले शाहरुख खान की फिल्म पठान का गाना बेशरम रंग रिलीज हुआ था। इस गाने में दीपिका पादुकोण ऑरेंज कलर की बिकिनी में नजर आई थीं, जिसके बाद फिल्म को लेकर विवाद शुरू हो गया था। गाने के साथ शाहरुख खान की फिल्म पर भी बैन लगाए जाने की मांग की जा रही थी। हालांकि, कई बदलाव के बाद यह फिल्म सेंसर बोर्ड की तरफ से पास कर दी गई थी।
विरोध और बहिष्कार की मांग के बीच यह फिल्म रिलीज हो चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई कर रही है। शाहरुख खान की पठान एक दिन में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली हिंदी फिल्म बन चुकी है। फर्स्ट डे 57 करोड़ के कलेक्शन के बाद दूसरे दिन भी फिल्म ने जबरदस्त कलेक्शन किया है। शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने गुरुवार को 65 करोड़ का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई अब 122 करोड़ हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।