Hindi News
›
Entertainment
›
Bollywood
›
Indian classical dancer and actress Mallika Sarabhai appointed Chancellor of Kerala Kalamandalam
{"_id":"638f87bf7f14e069d7389311","slug":"indian-classical-dancer-and-actress-mallika-sarabhai-appointed-chancellor-of-kerala-kalamandalam","type":"story","status":"publish","title_hn":"Mallika Sarabhai: मल्लिका साराभाई केरल कलामंडलम की चांसलर नियुक्त, संस्कृति मामलों के विभाग ने जारी किया आदेश","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
Mallika Sarabhai: मल्लिका साराभाई केरल कलामंडलम की चांसलर नियुक्त, संस्कृति मामलों के विभाग ने जारी किया आदेश
एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला
Published by: ज्योति राघव
Updated Tue, 06 Dec 2022 11:55 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मल्लिका साराभाई भरतनाट्यम और कुचिपुडी की विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं। उन्होंने नृत्य के अलावा रंगमंच, फिल्म और टीवी की दुनिया में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
मशहूर नृत्यांगना एवं अभिनेत्री मल्लिका साराभाई को केरल कलामंडलम विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त किया गया है। मंगलवार को केरल सरकार ने मल्लिका साराभाई की यह नियुक्ति की है। संस्कृति मामलों के विभाग ने एक आदेश जारी किया है। इसमें कहा गया है कि मल्लिका साराभाई को कलामंडलम के मेमोरेंडम ऑफ एसोसिएशन के एक खंड के अनुसार यह टॉप पोस्ट दी गई है। जिसमें जिक्र है कि कुलपति कला और संस्कृति के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित व्यक्ति होना चाहिए, जिसकी नियुक्ति प्रायोजक द्वारा की जाएगी।
बता दें कि मल्लिका साराभाई दिवंगत नृत्यांगना मृणालिनी साराभाई और अंतरिक्ष वैज्ञानिक विक्रम साराभाई की बेटी हैं। मल्लिका साराभाई भरतनाट्यम और कुचिपुडी की विश्व प्रसिद्ध नृत्यांगना हैं। मल्लिका साराभाई ने नृत्य के अलावा रंगमंच, फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उन्होंने खुद को एक लेखक, प्रकाशक और निर्देशक के तौर पर भी स्थापित किया है।
Mawra Hocane: 'सनम तेरी कसम' की अभिनेत्री मावरा ने इंडस्ट्री से दूरी बनाने पर तोड़ी चुप्पी, बताई यह बड़ी वजह
मल्लिका साराभाई की नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है, जब हफ्तों पहले पिनराई विजयन सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को चांसलर के पद से हटाने के लिए कलामंडलम के नियमों में संशोधन किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।