{"_id":"60be12e81d2d4c5e384b0d99","slug":"delhi-police-traced-missing-rapper-mc-kode-last-location-in-noida","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अपडेट: लापता होने से पहले ये थी MC Kode की आखिरी लोकेशन, कॉल डिटेल्स सामने आने के बाद हुआ खुलासा","category":{"title":"Bollywood","title_hn":"बॉलीवुड","slug":"bollywood"}}
अपडेट: लापता होने से पहले ये थी MC Kode की आखिरी लोकेशन, कॉल डिटेल्स सामने आने के बाद हुआ खुलासा
एंटरटेनमेंट डेस्क
Published by: तान्या अरोड़ा
Updated Mon, 07 Jun 2021 06:16 PM IST
दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाले और रैप की दुनिया के उभरते सितारें Mc Kode 1 जून को घर से लापता हो गए। दरअसल 25 मई को ट्विटर पर #arrestmckode ट्रेंड कर रहा था, जिसमें लोग न सिर्फ उनके लिए अपशब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, बल्कि उन्हें तरह-तरह की धमकियां भी मिल रही थीं, जिससे परेशान होकर इस रैपर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक खुदकुशी का नोट लिखा और उसके बाद वह लापता हो गए। दिल्ली पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही है।
MC Code की आखिरी लोकेशन नोएडा थी
पुलिस लगातार इस रैपर की खोज में लगी हुई है। अपनी तकनीकी टीम की मदद से पुलिस ने MC Kode का फोन बंद होने से पहले उनकी आखिरी लोकेशन का पता लगा लिया है। उनकी अंतिम लोकेशन नोएडा थी, जिसके बाद से उनका फोन बंद कर दिया गया। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सभी सोशल मीडिया साइट्स को पत्र लिखकर उनके खाते से संबंधित जो भी जानकारी उनके पास है उसे देने के लिए कहा गया है। रैपर की मां का कहना है कि 1 जून को सुबह लगभग 11 बजे MC Kode अपने घर से निकला। कुछ देर बाद उसने आत्महत्या का नोट इंस्टाग्राम पर साझा किया। इस सुसाइड नोट में उन्होंने लिखा था पुरानी यमुना नदी के पुल पर खड़ा हूं यमुना मुझे बुला रही है। काफी समय तक अपने बेटे के घर न लौटने के बाद उनके परिवार ने दिल्ली पुलिस में बेटे की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करवाई। जिसकी छानबीन दिल्ली पुलिस कर रही है।
क्या है पूरा मामला
Mc Kode की मां ने एक चैनल से की बातचीत में इस पूरे मामले के बारे में बताया। उनकी मां ने कहा 6 साल पहले जब उनका बेटा 17 साल का था तो एक 'रैपर चैलेंज' में उसे महाभारत का टॉपिक मिला था और उसने उसी पर एक रैप बनाया था। 6 साल के बाद अचानक से Mc Kode का ये वीडियों सोशल मीडिया पर इतना अधिक वायरल हो गया कि उनके बेटे के खिलाफ लोगों ने ट्विटर पर का ट्रेंड शुरू कर दिया। उनके बेटे को न सिर्फ सोशल मीडिया पर अपशब्द कहें गए बल्कि लगातार धमकियां मिली और उसे गिरफ्तार करने की मांग भी की गई। जिसके बाद उसने सोशल मीडिया पर लोगों से माफी भी मांगी, इसके बावजूद उसे लगातार धमकियां मिल रही थीं। जिससे वह काफी परेशान और उदास हो गया था।
एमसी कोड
- फोटो : Instagram
रैपर ने सुसाइड नोट में क्या लिखा था
इंस्टाग्राम पर इस सुसाइड नोट में आदित्य उर्फ Mc Kode ने लिखा, 'जीवन में मिल रहे इन दुःखों और तकलीफों ने मुझे कमजोर बना दिया है। मुझे लगा था कि एक दिन ये सब खत्म हो जाएगा और सब सही होगा। इस यमुना नदी के किनारे अकेले पुल पर खड़े होकर, जहां मैं अपनी तकलीफों के जवाब में कुछ ऐसी तरंगे देख सकता था, जो मेरी हर परेशानी का जवाब दे रही थी। मैं केवल आप लोगों से माफी मांग सकता हूं। मेरा स्वार्थपूर्ण कार्य निश्चित रूप से अधिक दुःख का कारण बन सकता है। मैं ये चाहता हूं कि आप इस बात को महसूस करें कि मुझे शांति मिलना जरूरी है। मुझसे जुड़े लोगों को परेशान न करें और उन्हें शोक जताने का मौका दें। मैं इन सबके लिए किसी और को नहीं बल्कि खुद को दोषी मानता हूं।'
कौन हैं MC KODE
Mc Kode दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाले एक रैपर हैं। उनका असली नाम आदित्य तिवारी है और वो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। बहुत ही कम उम्र में दिल्ली के इस रैपर को कई अच्छे ब्रांड्स मिल चुके हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर मिल रही इन धमकियों से युवा आदित्य इतना अधिक घबरा गए कि उन्होंने सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट डालकर अपना अकाउंट बंद कर दिया और लापता हो गए। इस मामले में फोन की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने अपनी पड़ताल और तेज कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।