लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Bigg Boss 16 Salman Khan furious after seeing Sumbul Taukeer closeness with Shalin bhanot

Bigg Boss 16: शालीन संग सुंबुल तौकीर की नजदीकियां देख भड़के सलमान खान, फूट-फूट कर रोती दिखीं 'इमली'

एंटरटेनमेंट डेस्क, अमर उजाला Published by: कविता गोसाईंवाल Updated Sat, 19 Nov 2022 11:04 PM IST
सार

'वीकएंड का वार' में सलमान खान ने सबसे पहले टीना दत्ता, शालीन भनोट और एमसी स्टैन के मुद्दे पर बात की। साथ ही सलमान खान ने शालीन और सुंबुल को फटकार भी लगाई।

बिग बॉस 16
बिग बॉस 16 - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

'बिग बॉस 16' में इस हफ्ते के 'वीकएंड का वार' की शुरुआत सलमान खान के गुस्से के साथ हुई। जहां हर बार सलमान खान कंटेस्टेंट्स का हाल चाल पूछते हैं और उनके साथ थोड़ी मजाक मस्ती भी कर लेते हैं। लेकिन इस बार आते ही अभिनेता ने शालीन भनोट, टीना दत्ता और सुंबुल तौकीर के बीच के विवाद पर बात की। बीते दिन, शालीन, टीना और एमसी स्टैन के बीच जमकर बवाल हुआ था, जिसमें सुंबुल तौकीर खान भी कूद गई थीं। इसी वजह से टीना और सुंबुल में भी लड़ाई हो गई थी। ऐसे में सलमान खान ने सबसे पहले इसी मुद्दे पर बात की। साथ ही शालीन और सुंबुल को फटकार भी लगाई।

दरअसल, सुंबुल तौकीर और शालीन भनोट की नजदीकियां शो में पहले दिन से बढ़ रही है। दोनों बेशक एक-दूसरे को दोस्त कहते हैं लेकिन सुंबुल की तरफ से शालीन के लिए लोगों को दोस्ती से ज्यादा ही दिखा है और 'वीकएंड का वार' में सलमान खान ने भी यह बात कह दी। पहले हफ्ते में सुबुंल के पिता आकर यही बात समझा कर गए थे। हालांकि, अब सलमान खान ने भी कहा है कि सुबुंल, शालीन से 'ऑबसेस्ड' हैं।

Jaya Bachchan: वेस्टर्न कपड़े पहनने पर जया बच्चन ने भारतीय महिलाओं पर उठाए सवाल, बेटी श्वेता ने दिया यह जवाब

शालीन और टीना के बीच हुई लड़ाई के बाद घर में दोनों एक-दूसरे बात करते नहीं दिखे थे। वहीं, जब टीना शालीन से बात करने गईं तो सुंबुल ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। इसकी वजह से सलमान खान ने सुंबुल से पूछी। सलमान खान ने यह सवाल भी किया कि सुंबुल होती कौन हैं कि टीना शालीन से बात करने के लिए उनसे इजाजत लें। इसके अलावा, सलमान खान ने शालीन को फटकार लगाते हुए भी कहा कि एक लड़की (सुंबुल) आप से 'ऑबसेस्ड' है और आप इस बात तक को समझ नहीं रहे हैं।

Yashoda Box Office Collection Day 9: लगातार गिरावट के बाद यशोदा ने फिर चौंकाया! कलेक्शन में आया उछाल

वहीं, इस पूरे बवाल के बीच सलमान खान ने सुंबुल तौकीर को लिविंग एरिया में पीछे की तरफ बिठाया। वहीं, इस बातचीत में सुंबुल भी फूट फूट कर रोते हुए दिखीं। उन्होंने सलमान खान के सामने हाथ जोड़कर कहा कि वह अपने घर जाना चाहती हैं, जिस पर अभिनेता ने भी कहा कि वह जा सकती हैं उन्हें यहां कोई नहीं रोक रहा। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;