लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Entertainment ›   Bollywood ›   Bas Kar Bassi Review in Hindi by Pankaj Shukla Anubhav Singh Bassi Prime Video Mumbai Advocate Restaurant

Bas Kar Bassi Review: बेरोजगारी पर बस्सी की बातों की बमबारी, दोहराव के बावजूद हंसाने में कामयाब कॉमेडी शो

Pankaj Shukla पंकज शुक्ल
Updated Fri, 03 Feb 2023 10:48 AM IST
Bas Kar Bassi Review in Hindi by Pankaj Shukla Anubhav Singh Bassi Prime Video Mumbai Advocate Restaurant
बस कर बस्सी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
Movie Review
बस कर बस्सी (स्टैंडअप कॉमेडी शो)
कलाकार
अनुभव सिंह बस्सी और बहुत सारे जूनियर आर्टिस्ट
लेखक
अनुभव सिंह बस्सी
निर्देशक
अभिषेक उपमन्यु
निर्माता
वीना लालवानी , शिवानंद लालवानी , अंकुर भार्गव और और रोहित गौर
ओटीटी
अमेजन प्राइम वीडियो
रिलीज
1 फरवरी 2023
रेटिंग
3.5/5

स्टैंड अप कॉमेडी की शुरुआत देश में किस कलाकार से मानी जाए, ये तो तय नहीं लेकिन 80 के दशक में जिन कलाकारों के कॉमेडी शोज के कैसेट आने शुरू हुए उनमें जॉनी लीवर का नाम सबसे ज्यादा लोकप्रिय रहा। फिर राजू श्रीवास्तव आए। और, उनके बाद टेलीविजन के रियलिटी शोज से निकले कलाकारों ने तो धूम ही मचा दी। कपिल शर्मा ने इस हुनर को आगे बढ़ाया और अब तो जाकिर खान, अभिषेक उपमन्यु, बिस्वा, कुशा कपिला जैसे कलाकारों ने तनाव भरे माहौल को हल्का करने में बड़ा योगदान दिया है। बीच बीच में मुनव्वर फारूकी और कुणाल कामरा जैसे लोग भी अपने शोज के कॉन्टेंट से ज्यादा अपने शोज कैंसिल होने को लेकर सुर्खियां बनाते रहते हैं। वीर दास इंडिया के स्टैंडअप कॉमेडियन हैं तो भारत के ठड्ढा हास्य कलाकारों (स्टैंड अप कॉमेडियन) में तेजी से उभरता नाम बना है मेरठ के अनुभव सिंह बस्सी का।

Bas Kar Bassi Review in Hindi by Pankaj Shukla Anubhav Singh Bassi Prime Video Mumbai Advocate Restaurant
बस कर बस्सी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बस नहीं करेगा बस्सी
बस्सी का पहला शो जो मैंने यूट्यूब पर देखा तो उसमें उन्होंने हॉस्टल में बीते दिनों को लेकर एक बहुत ही जबर्दस्त काल्पनिक कथा बुनी थी। इस बार वह ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर आए हैं, बेरोजगारी के दिनों पर बमबारी करने। बस्सी के शो की खासियत ये रहती है कि वह खुद पर तो हंसते ही अपने आसपास रह चुके लोगों की भी गजब ‘बेइज्जती’ करते चलते हैं। उनका हास्य अंग्रेजी के हिसाब से ब्लैक कॉमेडी के करीब रहता है, हिंदी में समझें तो ये कुछ कुछ ‘हम काले हैं तो क्या हुआ दिलवाले हैं’ के आसपास की चीज है। वैसे अपने इस सोलो शो में बस्सी ने अपना भी रंग रोगन खूब कराया है। बड़ी बात नहीं कि गोरेपन की क्रीम बेचने वाले जल्द ही उनके पहले के और अब के फोटो लगाकर कोई विज्ञापन इस तरह का बना दें कि ‘मेरी त्वचा से मेरे शहर का पता ही नहीं चलता।’

Bas Kar Bassi Review in Hindi by Pankaj Shukla Anubhav Singh Bassi Prime Video Mumbai Advocate Restaurant
बस कर बस्सी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
मुंबई का ट्रैफिक अब इंटरनेशनल मुद्दा
बस्सी ने वकालत पढ़ी है तो जाहिर है कि उनके मन में इस पढ़ाई की बातें भीतर तक उतर चुकी हैं। शुरुआत भी वह इसी पेशे से करते हैं। वकीलों के काले चोगे की फिल्मों और टेलीविजन शोज में दिखने वाले सुपरपॉवर वाले नायकों के चोगे से तुलना करते हुए इसके खूब मजे लेते हैं। सीने पर लगे चार पेन से लेकर ऑटो में हाईकोर्ट से सुप्रीमकोर्ट जाती फाइल के जरिये वह दर्शकों के बीच अपनी पैठ बनाने की कोशिश करते हैं और फिर बीच में एक राउंड मुंबई का भी लगाते हैं। ये काम थोड़ा कठिन है क्योंकि मुंबई का सड़क रास्ते से राउंड लगाना किसी विश्वयुद्ध को जीतने से कम नहीं है इन दिनों। मुंबई के रास्तों से होकर जो भी बीते चार पांच साल में गुजरा है, उसे पता है कि ये बाधा दौड़ ऐसी है कि अगर आप पैदल चलने में यहां अभ्यस्त हो गए तो आपको ओलंपिक बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल तक मिल सकता है। लक्ष्मी इंडस्ट्रियल इस्टेट के सामने 30 मिनट तक एक ही जगह खड़ी टैक्सी से बस्सी टेक ऑफ करते हैं और लैंड करते हैं स्टार्टअप में की गई अपनी नौकरी पर।

Bas Kar Bassi Review in Hindi by Pankaj Shukla Anubhav Singh Bassi Prime Video Mumbai Advocate Restaurant
बस कर बस्सी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
बस्सी का नाम ही अनुभव है
अनुभव सिंह बस्सी का अनुभव ही ‘बस कर बस्सी’ के इस एपिसोड की आत्मा है। फेसबुक पर उनका वकालत का अनुभव देखकर मिली कानूनी सलाहकार की नौकरी और कॉरपोरेट की दुनिया में ईमेल के जरिये होने वाली सियासत पर भी बस्सी सीधी चोट करते हैं लेकिन उनकी असल बमबारी बेरोजगारी पर होती है अपने दोस्तों के साथ उनके खुद के शुरू किए स्टार्टअप की कहानी से। यहां से कार्यक्रम में हास्य का खुलकर रायता फैलता है और ऐसा फैलता है कि फिर बस्सी भी आखिर तक इसे ही समेटने में लगे रहते हैं। शो का ये सबसे अच्छा हिस्सा भी है और सबसे दोहराव भरा भी। बस्सी की खासियत ये भी है कि वे सामान्य सी दिखने वाली घटनाओं को च्यूइंगगम की तरह खींचते तो हैं लेकिन उसकी तनाव शक्ति, टेंसाइल स्ट्रेंथ समझते हैं ना आप, कम नहीं होने देते।
Nayanthara: कास्टिंग काउच पर साउथ की लेडी सुपरस्टार का खुलासा, बोलीं- लीड रोल के बदले प्रोड्यूसर ने...

Bas Kar Bassi Review in Hindi by Pankaj Shukla Anubhav Singh Bassi Prime Video Mumbai Advocate Restaurant
बस कर बस्सी - फोटो : अमर उजाला ब्यूरो, मुंबई
सप्ताहांत के लिए हास्य की बढ़िया खुराक
‘जिंदगियां बीत रही हैं बांद्रा तक पहुंचने में’ वाला हिस्सा शो का वार्मअप है। और, फिर नौकरी लग जाने के बाद युवाओं का उसमें भी मन न लगने वाले हिस्से में जब वह कहते हैं कि ‘जॉब बहुत टफ है यार, रोज मैं ही जाऊं। कभी कभी तुम लोग भी मेरे पास आ जाया करो’ तो एकरस हो चली नौकरी से ऊबे युवाओं का दर्द सामने आता है। काम का अनुभव वह बताते हैं कि उनके पास उतना ही जितना उनके नाम का हिस्सा है। शो की शूटिंग मुंबई में हुई है और बस्सी शुरू में ही बता देते हैं कि ऐसा दिल्ली में कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते हुआ, ये भी बताते हैं। बारिश के मौसम में शूटिंग हुई है इस शो की और शो में किस्सों के दोहराव को छोड़ दें तो खूब हास्य भी बरसा है। बस्सी को अपने प्रशंसकों के ‘पेट’ से खेलने में महारत हासिल है और उनका दिल वह तब जीत लेते हैं जब शो खत्म होने के बाद सबका अभिवादन करने के बाद वह झुककर अपने पैरों के आगे मंच को हाथ लगाते हैं। हो सकता हो ये ‘सर्कस’ वाला ‘सेल्फ रेस्पेक्ट’ भी हो लेकिन कुछ तो बात है मेरठ के इस कलाकार में जो उसे बस नहीं करने देती।
Riteish Genelia Love Story: 16 साल की जेनेलिया पर आ गया था रितेश का दिल, फिर भी शादी में लग गए नौ साल
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें मनोरंजन समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। मनोरंजन जगत की अन्य खबरें जैसे बॉलीवुड न्यूज़, लाइव टीवी न्यूज़, लेटेस्ट हॉलीवुड न्यूज़ और मूवी रिव्यु आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed