लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   orphan students will be able to study in DU without fees and hostel expenses

Delhi: डीयू में अनाथ बच्चे बिना फीस और हॉस्टल खर्च के पढ़ सकेंगे, कुलपति बोले- यह हमारी सामाजिक जिम्मेदारी

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: Jeet Kumar Updated Sun, 05 Feb 2023 04:53 AM IST
सार

कुलपति ने कहा कि इन छात्रों में ऐसे बच्चे शामिल हैं, जिन्होंने दुर्भाग्यवश अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे में विश्वविद्यालय की यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि ऐसे विद्यार्थियों की सहायता करें।

orphan students will be able to study in DU without fees and hostel expenses
DU - फोटो : AMAR UJALA

विस्तार

अब दिल्ली विश्वविद्यालय में अनाथ बच्चे बिना फीस और हॉस्टल खर्च के पढ़ाई कर सकेंगे। अनाथ बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर देने के लिए प्रशासन ने अपने शताब्दी वर्ष में बिना खर्च के पढ़ाने का फैसला किया है। प्रशासन ने सभी कक्षाओं में इनके लिए एक-एक सीट के आरक्षण का प्रावधान किया है। इस आशय का निर्णय शुक्रवार को हुई कार्यकारी परिषद की बैठक में लिया गया है। 



यह जानकारी देते हुए डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों और विभागों में अनाथ लड़के और लड़कियों के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर सभी कक्षाओं में एक-एक सीट आरक्षित होगी। इन सीटों पर दाखिला पाने वाले बच्चों की पढ़ाई और हॉस्टल फीस पूरी तरह से माफ होगी। 


उन्होंने कहा कि डीयू राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त एक केंद्रीय विश्वविद्यालय होने के नाते उच्च शिक्षा प्राप्त करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए किसी भी आधार पर बिना किसी भेदभाव के शिक्षा के प्रति उत्तरदायी रहा है। डीयू के इस फैसले से हर साल उन अनाथ बच्चों को उच्च शिक्षा का अवसर मिल सकेगा, जो कि आर्थिक अभाव में चाह कर भी अपनी पढ़ाई जारी नहीं रख पाते। 

कुलपति ने कहा कि इन छात्रों में ऐसे बच्चे शामिल हैं, जिन्होंने दुर्भाग्यवश अपने माता-पिता को खो दिया है। ऐसे में विश्वविद्यालय की यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि ऐसे विद्यार्थियों की सहायता करें। इसी को समझते हुए डीयू में स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर प्रत्येक कोर्स में पढ़ाई के लिए अनाथ विद्यार्थियों पुरुष और महिला के लिए एक-एक अतिरिक्त सीट सृजित करने पर विचार किया गया है।  

विवि कल्याण कोष से दिया जाएगा खर्च 
कुलपति ने बताया कि अनाथ बच्चों की पढ़ाई पर होने वाला यह खर्च विश्वविद्यालय कल्याण कोष या महाविद्यालय छात्र कल्याण कोष से पूरा किया जाएगा। विद्यार्थियों को इस कोष के माध्यम से हर प्रकार के शुल्क के भुगतान से छूट दी जाएगी। इसमें उनके छात्रावास शुल्क, परीक्षा शुल्क और अन्य अनिवार्य शुल्क के भुगतान से छूट भी शामिल होगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed