{"_id":"640decbea9239214330f8079","slug":"satish-kaushik-death-case-delhi-police-reached-vikas-malu-farmhouse-2023-03-12","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Satish Kaushik: विकास मालू के फार्म हाउस पहुंची दिल्ली पुलिस, होली पार्टी के दौरान मौजूद स्टाफ से की पूछताछ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Satish Kaushik: विकास मालू के फार्म हाउस पहुंची दिल्ली पुलिस, होली पार्टी के दौरान मौजूद स्टाफ से की पूछताछ
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Sun, 12 Mar 2023 08:46 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सानवी का दावा है कि सतीश ने करीब तीन साल पहले विकास को 15 करोड़ रुपये निवेश के लिए दिए थे। न तो सतीश को रुपये वापस किए गए और न ही उनको कोई मुनाफा दिया गया।
अभिनेता व निर्देशक सतीश कौशिक की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस रविवार को उनके करीबी दोस्त विकास मालू के फार्म हाउस गई। पुलिस ने होली पार्टी के दौरान फार्म हाउस पर मौजूद स्टाफ के लोगों से पूछताछ की। पुलिस ने इसके अलावा वहां मौजूद प्रवेश रजिस्टर व गार्ड रूम की भी जांच की।
Staff members present on the day of the party at the farmhouse are being questioned, entry register at the guard room is also being checked: Delhi Police sources
विकास की पत्नी ने पति पर लगाया सतीश कौशिक की हत्या करने का आरोप
बता दें कि सतीश कौशिक के दोस्त विकास की दूसरी पत्नी सानवी मालू ने अपने पति और उनके सहयोगियों पर सतीश की हत्या करवाने का आरोप लगाते दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक पत्र लिखा है। इस पत्र के आधार पर जांच शुरू हो गई है। मामले की जांच दक्षिण पश्चिम जिले के एक इंस्पेक्टर स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है।
सतीश ने विकास को दिए थे 15 करोड़
सानवी का दावा है कि सतीश ने करीब तीन साल पहले विकास को 15 करोड़ रुपये निवेश के लिए दिए थे। न तो सतीश को रुपये वापस किए गए और न ही उनको कोई मुनाफा दिया गया। रुपये वापस मांगने पर विकास ने साजिश के तहत सतीश की षडयंत्र रचकर हत्या करवा दी। इस चिट्ठी के बाद हड़कंप मच गया है। मामले पर फिलहाल पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। अब पुलिस इस केस की कैसे जांच करेगी सबकी इस पर नजर है।
विकास ने किया था पैसे लौटाने का वादा
दिल्ली के ईस्ट शालीमार बाग निवासी सानवी मलिक ने बताया कि वर्ष 2019 में उनकी विकास से बकायदा शादी हुई थी। 23 अगस्त 2022 को दुबई वाले घर पर सतीश विकास के पास आए थे। उस समय उन्होंने रुपयों की सख्त जरूरत होने की बात कर अपने रुपये मांगे थे। इसको लेकर दोनों के बीच नोंकझोंक भी हुई थी। विकास मालू ने जल्द ही भारत में सतीश के रुपये वापस देने का वादा किया था।
अंडरवर्ल्ड से हैं मेरे पति के संबंध
सानवी ने बताया कि विकास ने कहा था कि कोविड में सारे रुपये डूब गए। अब सतीश को कौन रुपये वापस करेगा। इसको किसी न किसी तरह रास्ते हटा दिया जाएगा। इसके लिए विदेशी लड़कियों का इंतजाम कर इसको दवाइयों को ओवरडोज दे दी जाएगी। सानवी ने यह भी आरोप लगाए कि उसके पति से अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम से भी संबंध हैं। अब होली पर सतीश की विकास के फार्म हाउस पर तबीयत बिगड़ना और उनकी हार्ट अटैक से मौत सब साजिश लग रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।