लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Sarita Vihar police station SHO Rajneesh sharma dies of dengue

एक मच्छर ले सकता है जान: सरिता विहार के SHO रजनीश की डेंगू से मौत, इस साल दिल्ली में दम तोड़ने का पहला मामला

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Vikas Kumar Updated Wed, 02 Nov 2022 10:56 PM IST
सार

जिला डीसीपी का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने एक जांबाज अफसर खो दिया है। दिल्ली पुलिस में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा।

थानाध्यक्ष रजनीश शर्मा
थानाध्यक्ष रजनीश शर्मा - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

दक्षिण-पूर्व जिले के सरिता विहार थाने के थानाध्यक्ष रजनीश शर्मा की बुधवार को डेंगू से मौत हो गई। वह 28 अक्तूबर से रोहिणी स्थित महराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती थे। जिला डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया कि रजनीश शर्मा की डेंगू से मौत हुई है। इसे दिल्ली में डेंगू से अधिकारिक रूप से पहली मौत बताया जा रहा है। दिल्ली में इस वर्ष पिछले वर्ष के मुकाबले डेंगू के ज्यादा मामले आए हैं। इस वर्ष 30 अक्तूबर तक कुल 2175 मामले आ चुके हैं।



डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा 26 अक्तूबर से डेंगू से पीड़ित थे। उन्हें 28 अक्तूबर को रोहिणी स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि रजनीश शर्मा वर्ष 1997 में बतौर सब-इंस्पेक्टर (एसआई) दिल्ली पुलिस में भर्ती हुए थे। उन्होंंने अपने सभी कर्तव्यों को ईमानदारी से निभाया। उन्हें वर्ष 2013 में असाधारण कार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 


दिल्ली पुलिस अधिकारियों के अनुसार इंस्पेक्टर रजनीश शर्मा को 18 मई, 2022 को सरिता विहार थाने का थानाध्यक्ष लगाया गया था। इससे पहले वह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन थाने के थानाध्यक्ष रह चुके थे। जिला डीसीपी का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने एक जांबाज अफसर खो दिया है। दिल्ली पुलिस में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। रजनीश शर्मा के बैचमेट इंस्पेक्टर का कहना हैं कि वह बहुत ही मिलनसार थे और हमेशा खुश रहते थे। जिला पुलिसकर्मियों की ओर से बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;