Hindi News
›
Delhi
›
Delhi NCR News
›
Monday was the most polluted day of the year in Delhi-NCR no relief expected for three days
{"_id":"63bc476f4c88e966f751dfb1","slug":"monday-was-the-most-polluted-day-of-the-year-in-delhi-ncr-no-relief-expected-for-three-days","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में रहा साल का सबसे प्रदूषित दिन, तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में रहा साल का सबसे प्रदूषित दिन, तीन दिनों तक राहत की उम्मीद नहीं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Mon, 09 Jan 2023 10:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा से 16 किमी की गति तक हवा चलेगी। सुबह घने से घना कोहरा छा सकता है, जिससे प्रदूषण के स्तर में राहत की उम्मीद नहीं है।
दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर
- फोटो : अमर उजाला
उत्तर-पश्चिमी दिशाओं से चल रही बर्फीली हवा के साथ दिल्ली-एनसीआर में छा रहे घने कोहरे की वजह से प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण सूचकांक 434 दर्ज किया गया जो 19 दिसंबर के (410 सूचकांक) बाद सबसे अधिक है। इस साल का पहला दिन रहा, जब सबसे ज्यादा प्रदूषण स्तर मापा गया।
इस साल छह जनवरी को प्रदूषण सूचकांक 400 तक पहुंचा था। सोमवार को दिल्ली के साथ नोएडा और फरीदाबाद का प्रदूषण सूचकांक भी 434 रहा। ग्रेटर नोएडा का प्रदूषण सूचकांक 415 रहा। दिल्ली में दीपावली के बाद सबसे ज्यादा प्रदूषण सूचकांक तीन नवंबर को (450 सूचकांक) दर्ज किया गया था। उसके बाद से प्रदूषण के स्तर में गिरावट हुई।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में मौसमी दशाएं अनुकूल न होने से सोमवार को प्रदूषण का स्तर बेहद गंभीर श्रेणी में पहुंच गया। आने वाले तीन दिनों में राहत की उम्मीद नहीं है। सोमवार को दोपहर तक छाए बादल व धुंध के कारण प्रदूषण कण निचले सतह पर रहे।
बोर्ड के अनुसार, सोमवार को दिल्ली में प्रदूषण सूचकांक 434 दर्ज किया गया जो रविवार के मुकाबले 65 सूचकांक अधिक रहा। एनसीआर के बहादुरगढ़ में 318, बल्लभगढ़ में 201, गाजियाबाद में 385, गुरुग्राम में 397, चरखी दादरी में 241 प्रदूषण सूचकांक दिल्ली से कम बेहद खराब व खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
सफर का पूर्वानुमान है कि अगले तीन दिन तक पश्चिम, उत्तर-पश्चिम दिशा से 16 किमी की गति तक हवा चलेगी। सुबह घने से घना कोहरा छा सकता है, जिससे प्रदूषण के स्तर में राहत की उम्मीद नहीं है। 11 जनवरी को हवाओं के रुख में बदलाव से कुछ राहत मिलने की संभावना जताई जा रही है। 12 जनवरी को हल्की से बेहद हल्की हवा से प्रदूषण स्तर में और राहत मिलने की संभावना है।
भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक, मौसमी दशाओं के प्रतिकूल होने के कारण प्रदूषण के स्तर में बढ़त दर्ज हुई। सोमवार को दिल्ली में उत्तर-पश्चिम दिशा से चार से छह किमी की गति से हवा चली। तापमान कम होने के कारण सोमवार को मिक्सिंग हाइट 600 मीटर पर रही। वेंटिलेशन इंडेक्स भी औसत से कम रहा।
प्रदूषण के साथ बढ़ी सांस व दिल के मरीजों की समस्या
दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने के साथ दिल व सांस के मरीजों की समस्या बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि ठंड के साथ प्रदूषण के कण मिलकर मरीजों की समस्या बढ़ा देते हैं।
प्रदूषण के कारण नाक, गले, आंख या त्वचा में जलन जैसी परेशानी होती है। साथ ही सिर दर्द, चक्कर आना और जी मिचलाना जैसे कारण बनते हैं। इसके अलावा सांस की बीमारी, अस्थमा का बढ़ना, न्यूमोनिया, फेफड़ों का कैंसर, हार्ट अटैक व ब्रेन स्ट्रोक के लक्षण दिखाई देते हैं। इससे बचने के लिए कोशिश करनी चाहिए कि प्रदूषण वाले क्षेत्र में न जाएं। मास्क का प्रयोग करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।