Wrestler Protest News: महिला पहलवानों को पुलिस ने छोड़ा, कालकाजी थाने ले गई थी पुलिस; पूनिया अभी भी थाने में
{"_id":"6472ec63a8006b8e7f0998ee","slug":"farmers-reached-in-support-of-wrestlers-at-ghazipur-border-2023-05-28","type":"live","status":"publish","title_hn":"Wrestler Protest News: महिला पहलवानों को पुलिस ने छोड़ा, कालकाजी थाने ले गई थी पुलिस; पूनिया अभी भी थाने में","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अमर उजाला नेटवर्क, गाजियाबाद
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 28 May 2023 08:28 PM IST
Wrestler Protest Delhi News Live: देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। वहीं दूसरी तरफ भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों ने नए संसद भवन तक मार्च निकालने का ऐलान किया। उधर, गाजीपुर बॉर्डर पर किसान पहलवानों के समर्थन में जुटे।
विज्ञापन
लाइव अपडेट
08:27 PM, 28-May-2023
महिला पहलवानों को पुलिस ने छोड़ा
महिला पहलवानों को पुलिस ने छोड़ दिया है। इन्हें कालकाजी थाने ले जाया गया था। वहीं पहलवान बजरंग पुनिया समेत कुल चार लोग अभी थाने के अंदर डिटेन किए गए हैं।
05:54 PM, 28-May-2023
दिल्ली महिला आयोग ने पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालिवाल ने दिल्ली पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने, हिरासत में लिए गए पहलवानों को रिहा करने और इन्हें हिरासत में लेने वाले अफसरों पर कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है।
DCW chief Swati Maliwal writes to Delhi Police Commissioner, demanding arrest of WFI chief Brij Bhushan Sharan Singh, release of wrestlers and action on the officers who detained them. pic.twitter.com/AF7OfKZnPo
दिल्ली में जंतर-मंतर से पहलवानों को हिरासत में लेने के बाद किसान नेता राकेश टिकैत अपनी गिरफ्तारी देने पर अड़े। उन्होंने कहा कि यदि पहलवानों को नहीं छोड़ा जा रहा है तो वह यूपी गेट पर मौजूद तमाम किसानों के साथ अपनी गिरफ्तारी देने को तैयार हैं
विज्ञापन
03:45 PM, 28-May-2023
बुलंदशहर में किसानों को नेशनल हाईवे-34 पर रोका
बुलंदशहर में पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाते किसानों को पुलिस ने नेशनल हाईवे 34 पर रोका। पुलिस की कार्रवाई के विरोध में किसानों ने हंगामा करते हुए जाम लगाया। करीब आधा घंटे तक जाम लगाने के बाद अधिकारियों के समझाने पर पैदल ही दिल्ली की ओर रवाना किसान हो गए। औरंगाबाद में भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे पहलवानों के धरना प्रदर्शन को समर्थन देने किसान जा रहे थे।
03:12 PM, 28-May-2023
हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे: शाक्षी मलिक
महिला पहलवान साक्षी मलिक ने कहा कि हम शांतिपूर्वक मार्च कर रहे थे, लेकिन उन्होंने हमें जबर्दस्ती घसीटा और हिरासत में लिया।
02:21 PM, 28-May-2023
पुलिस ने पहलवानों के तंबू हटाए
जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद पुलिस ने वहां रहने के लिए बनाए गए तंबू को हटा दिया है।
विज्ञापन
01:40 PM, 28-May-2023
यह वैचारिक लड़ाई है: राकेश टिकैत
राकेश टिकैत
- फोटो : अमर उजाला
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली जाने से पुलिस द्वारा रोकने के बाद राकेश टिकैत ने कहा कि यह वैचारिक लड़ाई है, हम जंतर मंतर जाने वाले थे, वहां से पार्लियामेंट जाते, लेकिन पुलिस ने यहीं रोक दिया है, चार बजे तक बैठे हैं उसके बाद देखेंगे क्या करना है।
12:23 PM, 28-May-2023
मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान को किया नजरबंद
दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे मेरठ में सपा विधायक अतुल प्रधान नजर बंद किए गए हैं। सपा विधायक को शास्त्रीनगर में उनके घर पर नजरबंद किया गया है। घर के बाहर और भीतर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
12:21 PM, 28-May-2023
हापुड़ में पुलिस ने भाकियू कार्यकर्ताओं को रोका
महिला खिलाडियों के समर्थन में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत के आह्वान पर दिल्ली जा रहे किसानों को हापुड़ में पुलिस ने टोल प्लाजा पर रोक लिया। इससे गुस्साए किसानों ने छिजारसी टोल प्लाजा पर हंगामा करते हुए जाम लगा दिया। किसान हाईवे पर ही धरने पर बैठ गए। जिसके कारण हाइवे पर वाहनों की कतार लग गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने किसानों को समझा-बुझाकर जाम खुलवाया। टोल पर सुबह से ही भारी पुलिसबल तैनात किया गया था।
12:08 PM, 28-May-2023
किसानों ने बैरिकेडिंग हटाई
गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेडिंग हटाते हुए हंगामा शुरू कर दिया है।
12:05 PM, 28-May-2023
रामपुर में भाकियू कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया
पहलवानों के समर्थन में जुटे भाकियू कार्यकर्ता
- फोटो : अमर उजाला
रामपुर से दिल्ली जा रहे भाकियू कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका। जिसके बाद किसान धरने पर बैठ गए। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और बस में बैठकर पुलिस लाइन ले जाया गया है। किसान वहां भी नारेबाजी कर रहे हैं।
11:56 AM, 28-May-2023
भाकियू के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष को किया नजरबंद
भाकियू कार्यकर्ताओं ने हटाई बैरिकेडिंग
- फोटो : अमर उजाला
भारतीय किसान यूनियन के गाजियाबाद जिला अध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन पर रात से ही नजर बंद करने का लगाया आरोप। उनका कहना है कि डीसीपी और अन्य अधिकारियों से फोन पर वार्ता करने के बावजूद भी उनको नहीं छोड़ा जा रहा है।
11:51 AM, 28-May-2023
आज महापंचायत जरूर होगी: बजरंग पुनिया
पहलवान बजरंग पुनिया ने कहा कि आज महापंचायत जरूर होगी। हम अपने स्वाभिमान के लिए लड़ रहे हैं। वे आज नए संसद भवन का उद्घाटन कर रहे हैं, लेकिन देश में लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं। हम प्रशासन से पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए हमारे लोगों को रिहा करने की अपील करते हैं।
11:39 AM, 28-May-2023
कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया
दिल्ली के जंतर मंतर पर हंगामा शुरू हो गया। संसद भवन की ओर जा रहे पहलवानों को पुलिस ने रोक लिया है। इस दौरान कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
11:31 AM, 28-May-2023
राकेश टिकैत को दिल्ली की सीमा में घुसने के दौरान रोका
यूपी गेट पर पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को दिल्ली की सीमा में घुसने के दौरान रोका गया है। इस दौरान राकेश टिकैत ने दिल्ली पुलिस के अधिकारियों से बात करने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें दिल्ली की सीमा में जाने नहीं दिया। इसके बाद उन्होंने यूपी गेट फ्लाईओवर के नीचे पंचायत करने के लिए कहा है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।