लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Scholarship scam: Accused Retired officer arrested from Noida

हरिद्वार: ढाई करोड़ के छात्रवृत्ति घोटाले में सेवानिवृत्त अफसर नोएडा से गिरफ्तार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 18 Oct 2021 10:54 PM IST
सार

Uttarakhand Scholarship scam: एसआईटी ने सोमप्रकाश को पूछताछ के लिए बुलाया गया, लेकिन उनके पेश नहीं होने पर एसआईटी ने सोमवार को नोएडा से उनको गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तारी
गिरफ्तारी - फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

हरिद्वार और देहरादून के स्ववित्त पोषित शैक्षणिक संस्थानों ने अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्र-छात्राओं का अपने संस्थानों में फर्जी प्रवेश दिखाकर करोड़ों रुपये की धनराशि का गबन किया था। तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोम प्रकाश ने संस्थानों में छात्रों का सत्यापन किए बिना ही ढाई करोड़ की छात्रवृत्ति आवंटित कर दी थी। फर्जीवाड़े में एसआईटी जांच कर रही है। सोम प्रकाश अब सेवानिवृत्त हो चुके हैं और नोएडा में रहते हैं।



एसआईटी प्रभारी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि सेवानिवृत्त हो चुके तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोम प्रकाश ने सिडकुल के कमलेश फार्मा मेडिकल को 19 लाख 98 हजार, कृष्णा प्राइवेट आईटीआई कमलापुर छुटमलपुर, सहारनपुर को 54 लाख 29 हजार 400 रुपये, ओम संतोष प्राइवेट आईटीआई सहारनपुर को 50 लाख 2 हजार 800 रुपये, यूपी कॉलेज ऑफ पॉलीटेक्निक को 30 लाख 27 हजार 600 रुपये, बाबूराम डिग्री कॉलेज सालियर को 41 लाख 30 हजार 45 रुपये, स्वामी विवेकानंद कॉलेज ऑफ एजूकेशन रुड़की को 24 लाख 83 हजार 550 रुपये और महर्षि दयानंद प्राइवेट आईटीआई धनौरी को 53 लाख से अधिक की छात्रवृत्ति का वितरण किया था। 


जांच के दौरान सामने आया कि सात शिक्षण संस्थानों को ढाई करोड़ से अधिक छात्रवृत्ति बांट दी गई थी, जबकि छात्रों ने उक्त शिक्षण संस्थानों में दाखिला ही नहीं लिया था। इसके चलते उन्हें एसआईटी की समक्ष पेश होने के लिए नोटिस दिए जा रहे थे, लेकिन वह पेश नहीं हो रहे थे। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। छात्रवृत्ति घोटाले में पूर्व में भी कई लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कई करोड़ के घोटाले में हरिद्वार के अलावा देहरादून एवं अन्य जिलों में मुकदमे दर्ज हैं।

छात्रवृत्ति घोटाला: पांच कॉलेजों में नहीं मिली कोई अनियमितता

दशमोत्तर छात्रवृत्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी बाहरी जिलों के कॉलेजों की जांच के बाद जिले के कॉलेजों की जांच कर रही है। एसआईटी जांच में पांच कॉलेजों में कोई अनियमितता नहीं मिली। अब तक 43 कॉलेजों की जांच हो चुकी है जबकि 160 कॉलेजों की जांच जारी है।

एसआईटी ने छात्रवृत्ति घोटाले में जिले के 203 कॉलेजों को जांच के दायरे में लिया था। इनमें 2011 से 2015 तक दाखिल लेकर छात्रवृत्ति लेने वालों की जांच की जा रही है। एसआईटी ने बड़ी संख्या में छात्रों से पूछताछ की और कॉलेजों के साथ ही जिला समाज कल्याण विभाग से दस्तावेज भी तलब किए हैं। 

इस दौरान जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से दस्तावेज उपलब्ध कराने में विलंब की वजह से जांच प्रभावित हुई है। सितंबर में एसआईटी ने 38 कॉलेजों की जांच पूरी कर ली थी और इन कॉलेजों में कोई अनियमितता नहीं मिली थी। अब पांच और कॉलेजों की जांच पूरी हो चुकी है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार इन कॉलेजों में छात्रवृत्ति वितरण में अनियमितताएं नहीं मिली है। इसके बाद अब एसआईटी ने अन्य कॉलेजों की तरफ जांच का रुख मोड़ दिया है। एसआईटी को अभी 160 कॉलेजों की जांच करनी हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;