लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Double Murder News: Two farmer brothers shot dead in Rudrapur

उत्तराखंड: मेड़ के विवाद में दो किसान भाइयों की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार, गांव में तनाव की स्थिति

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रुद्रपुर Published by: अलका त्यागी Updated Tue, 15 Jun 2021 09:33 PM IST
सार

भांजे की मौतों से आक्रोशित मामा और रिश्तेदारों ने पुलिस अधिकारियों के सामने ही कहा कि हत्यारों बदला बराबरी का होगा, तुम समय का इंतजार करना।

रुद्रपुर में हत्या
रुद्रपुर में हत्या - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उत्तराखंड में रुद्रपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के प्रीतनगर गांव में मंगलवार को मेड़ के विवाद में दो किसान भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। एक भाई की मौके पर जबकि दूसरे ने निजी अस्पताल में मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। सूचना पर एसएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जानकारी ली। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से गांव में सनसनी फैल गई।



उत्तराखंड: नौगांव में पत्नी ने की पति की हत्या, कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उतारा मौत के घाट


जानकारी के अनुसार ग्राम प्रीतनगर निवासी अजीत सिंह और राकेश मिश्रा उर्फ पप्पू की बहन के खेत एक दूसरे की जमीन से सटे हैं। मंगलवार को अजीत सिंह के बेटे गुरकीर्तन सिंह (30) और गुरपेज सिंह (28) धान के खेत तैयार कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने  राकेश की बहन की जमीन के बगल में मेड़ बना ली। राकेश मौके पर पहुंचा और मेड़ देखकर आग बबूला हो गया। देख लेने की धमकी देकर वह चला गया।

थोड़ी देर बाद वह अपने दो भतीजों के साथ राइफल लेकर पहुंचा। उसने गुरपेज को सड़क पर बुलाया और उस पर दो गोलियां दाग दीं। गुरकीर्तन सिंह वहां पहुंचा तो आरोपी ने उसे भी गोली मार दी। गुरकीर्तन की मौके पर मौत हो गई, जबकि गुरपेज ने एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना पर एसएसपी डीएस कुंवर, एसपी सिटी ममता बोहरा, एसपी क्राइम मिथिलेश सिंह भी मौके पर पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि मुख्य आरोपी राकेश का भाई काठगोदाम थाने में दरोगा है। 

बदला बराबरी का होगा, तुम समय का इंतजार करना

खेत के किनारे गुरकीर्तन का खून से लथपथ शव को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीण गमगीन हो गए। घटनास्थल पर पहुंचे मृतकों के मामा और परिजनों ने गुरकीर्तन के शव को देखा तो वह भी विलाप करने लगे।

भांजे की मौतों से आक्रोशित मामा और रिश्तेदारों ने पुलिस अधिकारियों के सामने ही कहा कि हत्यारों बदला बराबरी का होगा, तुम समय का इंतजार करना। दोनों भांजों की मौत की खबर सुनकर दोपहर ढाई बजे मृतक के मामा सुखदेव सिंह निवासी रामपुर और तमाम रिश्तेदार घटनास्थल पर पहुंचने लगे थे। मृतक का शव देखकर उनकी आंखें झलक पड़ीं। अपनों को खोने का दर्द इस कदर था कि वह रोने के साथ मृतकों को उनके नाम से पुकारते रहे।

उनका कहना था कि दोनों बड़े दिल के थे। मृतक के मामा और करीबी रिश्तेदारों ने एसपी सिटी ममता बोहरा और एसपी क्राइम मिथिलेश कुमार से हत्यारोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। साथ ही यह भी कहा कि दो मौतों से उनका परिवार उजड़ चुका है। हत्यारोपियों से वह समय आने पर खुद निपट लेंगे। कहा कि हत्यारोपियों के भाइयों को पुलिस का डर नहीं है। हत्यारोपी अपने दरोगा भाई की धमकी देकर ग्रामीणों को भी पहले धमका चुके हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;