{"_id":"60c83c4eb91b7e20c4077c10","slug":"uttarakhand-news-wife-done-husband-murder-in-uttarkashi-by-axe","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"उत्तराखंड: नौगांव में पत्नी ने की पति की हत्या, कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उतारा मौत के घाट","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
उत्तराखंड: नौगांव में पत्नी ने की पति की हत्या, कुल्हाड़ी से गर्दन पर वार कर उतारा मौत के घाट
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, उत्तरकाशी
Published by: अलका त्यागी
Updated Tue, 15 Jun 2021 11:36 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नौगांव में महिला द्वारा पति की हत्या के बाद से गांव में दहशत का महौल बना हुआ है।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, नौगांव ब्लॉक के हिमरौल गांव में महिला ने कुल्हाड़ी से पति की गर्दन पर कई वार किए। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
बड़कोट के नायब तहसीलदार जगेंद्र चौहान ने बताया कि बताया कि काजल उम्र 21 वर्ष और जसपाल राणा उम्र 22 वर्ष की दो साल पहले लव मैरिज हुई थी। महिला की एक महीने की बेटी भी है। सोमवार देर रात को दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसके बाद महिला ने पति की हत्या कर दी।
राजस्व निरीक्षक बृजमोहन आर्य ने बताया की हत्या में प्रयोग कुल्हाड़ी को महिला के घर से करीब 25 मीटर दूर से बरामद कर लिया गया है। महिला ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। महिला के खिलाफ राजस्व चौकी दारसौं में 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने रात को ही महिला को अपनी कस्टडी में ले लिया था।
दो सगे भाई निकले सौरभ के कातिल, एक गिरफ्तार
विकासनगर के लक्ष्मीपुर निवासी सौरभ हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या दो सगे भाइयों ने की थी। मृतक द्वारा आरोपियों के परिवार की एक महिला के बारे में टिप्पणी करने पर दोनों ने गुस्से में आकर गला घोटकर हत्या कर दी थी। कोतवाली में हत्याकांड का खुलासा करते हुए सीओ विरेंद्र दत्त उनियाल ने बताया कि बीती 12 जून की रात पुलिस को सूचना मिली कि गुडरिच चाय बागान में एक अज्ञात शव पड़ा है।
सूचना पर कोतवाल प्रदीप बिष्ट पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे। चाय बागान मे पड़े मृतक के शव की पहचान सौरव (23) उर्फ सागर पुत्र राजकुमार निवासी लक्ष्मीपुर थाना सहसपुर के रूप में हुई। मृतक सौरव के भाई रोहित की लिखित तहरीर के आधार पर कोतवाली विकासनगर में धारा 302 आईपीसी के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। सर्विलांस की मदद ली गई। आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें कंचन और कमरेज नाम के दो लोगों के नाम प्रकाश में आए। जिस पर आरोपी कंचन निवासी ग्राम तारकपुर लालबाग थाना बोरपुर जिला मुर्शिदाबाद पश्चिमी बंगाल हाल किरायेदार मुकेश कुमार निवासी गुडरिच विकासनगर को गिरफ्तार किया गया। उसने पूछताछ में बताया कि वह मूल रूप से पश्चिमी बंगाल का रहने वाला हैं।
यहां पर अपने भाइयों, भाभी व मां के साथ रहता है। कुछ समय पूर्व उसकी जान पहचान सौरव उर्फ सागर से हो गई थी। घटना वाले दिन सागर उसके कमरे पर दिन में शराब लेकर आया, जो उसने दोनों भाइयों के साथ बैठ कर पी। फिर सागर घर चला गया। रात्रि करीब 10:00 बजे के आसपास वह फिर शराब लेकर उनके कमरे में पहुंचा। तब दोनों भाई सागर की मोटर साइकिल पर बैठ कर चाय बागान पहुंचे और शराब पीने लगे। इस बीच सागर द्वारा उनके पारिवारिक महिला पर टिप्पणी की गई। जिससे गुस्सें में आकर दोनों भाइयों ने सौरभ उर्फ सागर को लात-घूसों व मुक्कों से मार कर उसका गला दबाकर हत्या कर दी। किसी के टॉर्च की रोशनी दिखाने पर दोनों वहां से भाग गए। अरोपी कंचन की निशानदेही पर उसके घर से घटना के समय पहने कपड़े, जिन पर मृतक का खून लगा था बरामद किए गए। दूूसरे आरोपी कमरेज की पुलिस तलाश कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।