Hindi News
›
Uttarakhand
›
Dehradun News
›
Uttarakhand budget 2023 Dialogue at CM residence today to make public interest budget with public suggestions
{"_id":"640405f2782dd312d20de8b5","slug":"uttarakhand-budget-2023-dialogue-at-cm-residence-today-to-make-public-interest-budget-with-public-suggestions-2023-03-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand Budget 2023: सीएम और वित्त मंत्री ने किया संवाद, कहा- जन सुझाव बनेंगे राज्य विकास के आधार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand Budget 2023: सीएम और वित्त मंत्री ने किया संवाद, कहा- जन सुझाव बनेंगे राज्य विकास के आधार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Sun, 05 Mar 2023 11:33 PM IST
सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में बजट संवाद पर कृषि, बागवानी, पशुपालन, उद्योग व पर्यटन के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के सुझाव दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की आर्थिकी को सशक्त बनाने के लिए जन सुझाव राज्य विकास के आधार बनेंगे। हम सबको मिलकर उत्तराखंड को सशक्त राज्य बनाने का संकल्प लेना होगा। हमें स्वरोजगार को रोजगार देने को आंदोलन बनाना होगा
रविवार को सीएम आवास के मुख्य सेवक सदन में बजट संवाद पर कृषि, बागवानी, पशुपालन, उद्योग व पर्यटन के विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने के सुझाव दिए। मुख्यमंत्री ने सभी के सुझाव को सुना और कहा कि इससे उत्तराखंड का दशक बनाने में मदद मिलेगी। राज्य के समग्र विकास में अभिनव पहल के साथ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय विषय विशेषज्ञों के सुझावों पर भी सरकार कार्य कर रही है। होम स्टे योजना भी ग्रामीण आर्थिकी व स्वरोजगार के माध्यम बन रहे हैं। वे स्वयं जनपदों के भ्रमण के दौरान होम स्टे में निवास कर रहे हैं।
सीएम ने कहा कि प्रदेश का हर क्षेत्र एक डेस्टिनेशन है। हम अपनी इन समृद्ध विरासतों के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं। सरकारी क्षेत्र में रोजगार के अवसर सीमित हैं। जिससे स्वरोजगार को रोजगार देने को आंदोलन बनाना होगा। साथ ही प्रदेश के विकास में नवाचार के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि बजट से पूर्व विषय विशेषज्ञों से सुझाव के लिए बीते वर्ष भी संवाद किया गया था। सुझावों को बजट का हिस्सा बनाने के प्रयास किए जाएंगे। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान, नगर निगम मेयर सुनील उनियाल गामा, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, दिलीप जावलकर, डॉ. पंकज कुमार पांडेय मौजूद थे।
प्रदेश में बने मल्टी लॉजिस्टिक हब
सीआईआई उत्तराखंड की अध्यक्ष सोनिया गर्ग ने कहा कि दो दशक में उत्तराखंड ने औद्योगिक क्षेत्र में काफी विकास किया है। उन्होंने सुझाव दिया कि प्रदेश में मल्टी लॉजिस्टिक हब बनना चाहिए। इसके अलावा प्रदेश में सीमित लैंड बैंक को देखते हुए सिडकुल के औद्योगिक क्षेत्र से बाहर लगने वाले उद्योगों को नक्शा पास करने की प्रक्रिया का सरलीकरण किया जाए।
नए पर्यटन क्षेत्र किए जाएं विकसित
व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल गोयल ने कहा कि प्रदेश में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नये क्षेत्र विकसित किए जाएं। मसूरी, ऋषिकेश, नैनीताल में पार्किंग सुविधा के लिए बजट में प्रावधान होना चाहिए। प्रदेश के अर्थव्यवस्था को दिशा देने में व्यापारी व उद्यमियों की अहम भूमिका है। लिहाजा व्यापारियों को आपदा या अन्य कारणों से नुकसान होने पर बीमा की व्यवस्था की जाए।
मौनपालन के लिए बढ़ाई जाए सब्सिडी
चंपावत के मौनपालक हरीश जोशी ने कहा कि सरकार की ओर मौनपालन के लिए बॉक्स पर 80 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है। लेकिन अन्य सामग्री पर सब्सिडी बढ़ाई जाए। इसके अलावा उत्पादों के लिए मार्केटिंग व्यवस्था और जंगली जानवरों से होने वाले नुकसान को कम करने के लिए बजट में प्रावधान किया जाए।
हर जिले में बने एकीकृत अर्थव्यवस्था सेंटर
इंडस्ट्री एसोसिएशन आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि सरकार की ओर से नीतियों तो बनाई जा रही है। लेकिन लाभ देने के बजाय विभागों की ओर से भ्रामक स्थिति पैदा की जा रही है। इसके लिए एक शिकायत निवारण सैल बनाया जाए। हर जिले में एकीकृत अर्थव्यवस्था सेंटर बनाने और उद्योगों को उत्पादन व रोजगार के आधार पर प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए।
होम स्टे का बढ़ाया जाए बजट
प्रधान संघ ऊधमसिंह नगर के अध्यक्ष भास्कर ने सुझाव दिया कि होम स्टे का बजट बढ़ाया जाना चाहिए। कई युवा स्वरोजगार के लिए होम स्टे बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। किसानों के लिए ऋण को आसान बनाया जाए।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।