लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Uttarakhand Assembly Election 2022: Colonel Kothiyal launch Aap free pilgrimage scheme from Haridwar

चुनाव 2022: आप ने हरिद्वार से शुरू की मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना, शुक्रवार से शुरू होगी पंजीकरण की प्रक्रिया

संवाद न्यूज एजेंसी, हरिद्वार Published by: अलका त्यागी Updated Thu, 25 Nov 2021 07:32 PM IST
सार

Uttarakhand Assembly Election 2022: 21 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार दौरे पर उत्तराखंड की जनता के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी।

Uttarakhand Assembly Election 2022: Colonel Kothiyal launch Aap free pilgrimage scheme from Haridwar
आप की मुफ्त तीर्थयात्रा योजना का शुभारंभ करते कर्नल कोठियाल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

आम आदमी पार्टी के सीएम पद के दावेदार सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उत्तराखंड में सत्ता में आने पर तीसरी गारंटी मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की हरिद्वार से टिकट जारी कर शुरुआत की। अजय कोठियाल ने कहा कि शुक्रवार से प्रदेशभर में यात्रा के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। उन्होंने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन कर उत्तराखंड के नवनिर्माण और आध्यात्मिक राजधानी के लिए आशीर्वाद लिया।



कर्नल कोठियाल ने कहा कि 21 नवंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार दौरे पर उत्तराखंड की जनता के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आप की सरकार बनने पर दिल्ली की तर्ज पर उत्तराखंड में भी लोगों को मुफ्त तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। जिसमें अयोध्या में रामलला, अजमेर शरीफ और करतारपुर साहिब जैसे पवित्र स्थान शामिल हैं। यात्रा का सारा खर्च सरकार उठाएगी। अरविंद केजरीवाल की उसी घोषणा की धर्मनगरी से विधिवत गंगा पूजन के साथ शुरुआत की गई। शुक्रवार से पार्टी कार्यकर्ता प्रदेशभर में घर-घर जाकर लोगों का पंजीकरण करेंगे और योजना का लाभ पाने के इच्छुक लोगों को टिकट दिए जाएंगे। 


उन्होंने बताया कि पूरे प्रदेश में अगले 10 दिन तक ये अभियान चलाया जाएगा। कर्नल कोठियाल ने मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना का टिकट जारी करते हुए गंगा का आशीर्वाद लिया। कर्नल कोठियाल गंगा सभा भवन पहुंचे। वहां से मुफ्त तीर्थ यात्रा योजना के कार्ड बांटने के अभियान में शामिल हुए। इस दौरान हेमा भंडारी, प्रशांत राय, नरेश शर्मा, स्वामी ललितानंद गिरि, नवनीत राणा, ओपी मिश्रा, संजू नारंग, सुरेश भाटिया आदि मौजूद रहे। 

पुजारी ट्रैक को चिह्नित कर रोकेंगे पलायन 
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने देहरादून दौरे पर उत्तराखंड को आध्यात्मिक राजधानी बनाने की घोषणा की थी। पार्टी ने इसके लिए जनता से सुझाव मांगने के लिए पोर्टल तैयार किया। जिसमें लोगों ने सुझाव दिए। इनमें सभी लोगों ने चारधामों का जिक्र किया। जबकि लोगों को स्वर्गारोहिणी, कणवाश्रम या आदिकाल में केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले पुजारी ट्रैक की जानकारी नहीं है। कोठियाल ने कहा कि आप की सरकार बनी तो स्वर्गारोहिणी, कणवाश्रम या आदिकाल में केदारनाथ और बदरीनाथ जाने वाले पुजारी ट्रैक को भी चिह्नित किया जाएगा। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और पलायन को रोका जा सकेगा।

अवैध खनन के खिलाफ उतरी आप 

हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की नदियों में अवैध खनन के मुद्दे पर सियासी रंग चढ़ने लगा है। आरोप-प्रत्यारोपों की राजनीति के बीच आम आदमी पार्टी ने अवैध खनन के खिलाफ गुरुवार से आंदोलन शुरू कर दिया है। आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने लालढांग क्षेत्र में प्रदर्शन कर क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद का पुतला फूंका। 

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के संरक्षण में अवैध खनन हो रहा है। जेसीबी और पोकलैंड मशीनों से नदियों का सीना चीरकर न केवल सरकार को करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान पहुंचाया जा रहा बल्कि क्षेत्र के गांवों के लिए भी बाढ़ का खतरा उत्पन्न होने की आशंका बन गई है। 

आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अमित बिश्नोई ने कहा कि भाजपा सरकार का विकास अवैध खनन तक सिमट गया है। अवैध खनन करने वालों को स्थानीय विधायक का संरक्षण है, जिसके चलते प्रशासन भी अवैध खनन रोकने में नाकाम हो रहा है। प्राकृतिक संपदा के दोहन से स्थानीय ग्रामीणों के हित प्रभावित हो रहे हैं।  जिला उपाध्यक्ष पंकज चमोली ने कहा कि अवैध खनन की जांच कर इस गोरखधंधे में जुटे लोगों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कर गिरफ्तारी की जाए। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed