लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Dehradun News ›   Jal Jeevan Mission: Dehradun ranks first in Uttarakhand for providing tap water to every household

Jal Jeevan Mission: हर घर नल से जल पहुंचाने में पहले स्थान पर देहरादून, अचीवर श्रेणी में नीचे खिसका उत्तराखंड

अमर उजाला ब्यूरो, देहरादून Published by: अलका त्यागी Updated Mon, 06 Mar 2023 12:03 AM IST
सार

जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी जल जीवन सर्वेक्षण फरवरी माह की रिपोर्ट में बताया गया है कि जनवरी में प्रदेश के सात जिले 75-100 प्रतिशत कार्यों की श्रेणी में शामिल थे, जिनकी संख्या फरवरी में बढ़कर आठ हो गई है।

Jal Jeevan Mission: Dehradun ranks first in Uttarakhand for providing tap water to every household
नल से जल - फोटो : प्रतीकात्मक तस्वीर

विस्तार

जल जीवन मिशन योजना के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने में देहरादून पहले स्थान पर है। वहीं देहरादून की राष्ट्रीय रैंकिंग में भी सुधार आया है। चंपावत जिला भी अब शीर्ष श्रेणी में आ गया है। हालांकि राष्ट्रीय स्तर पर अचीवर श्रेणी (50-75 प्रतिशत) में उत्तराखंड एक पायदान नीचे खिसक गया है।



जल शक्ति मंत्रालय की ओर से जारी जल जीवन सर्वेक्षण फरवरी माह की रिपोर्ट में बताया गया है कि जनवरी में प्रदेश के सात जिले 75-100 प्रतिशत कार्यों की श्रेणी में शामिल थे, जिनकी संख्या फरवरी में बढ़कर आठ हो गई है।


Uttarakhand Budget 2023: सीएम और वित्त मंत्री ने किया संवाद, कहा- जन सुझाव बनेंगे राज्य विकास के आधार

जनवरी में देहरादून, टिहरी, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, बागेश्वर और चमोली के साथ फरवरी में चंपावत जिला भी शामिल हो गया है। अब प्रदेश के आठ जिले ऐसे हैं, जिनमें जल जीवन मिशन का 75 से 100 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है।

केवल पांच जिले हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, अल्मोड़ा ही ऐसे हैं, जो कि अचीवर श्रेणी में शामिल हैं। इस श्रेणी में हरिद्वार जिला पहले पायदान पर आ गया है। अच्छी बात ये है कि चंपावत जिला भी 50-75 प्रतिशत श्रेणी से निकलकर 75-100 प्रतिशत (हाई अचीवर) में शामिल हो गया है।

राष्ट्रीय स्तर पर एक पायदान नीचे खिसका प्रदेश
राष्ट्रीय स्तर पर अचीवर श्रेणी में उत्तराखंड एक पायदान नीचे खिसक गया है। अक्तूबर, नवंबर, दिसंबर, जनवरी में उत्तराखंड इस श्रेणी में 8वें स्थान पर था। फरवरी माह में राज्य 9वें पायदान पर पहुंच गया है। जनवरी में उत्तराखंड के 168.599 अंक थे जो कि अब घटकर 159.858 अंकों पर आ गए हैं।

क्या है रैंकिंग
जल सर्वेक्षण में पांच रैंक में नंबर दिए गए हैं। पहली फ्रंट रनर श्रेणी है, जिसमें वे जिले शामिल हैं, जिनमें जल जीवन मिशन के लक्ष्य के सापेक्ष 100 प्रतिशत काम हुए हैं। दूसरी हाई अचीवर श्रेणी में वे जिले शामिल हैं, जिनमें 75-100 प्रतिशत काम हुए हैं। तीसरी अचीवर्स श्रेणी में वे जिले शामिल हैं, जिनमें 50-75 प्रतिशत काम हुए हैं। चौथी परफॉमर्स श्रेणी में वे जिले शामिल हैं, जिनमें अक्तूबर के लक्ष्य के सापेक्ष 25-50 प्रतिशत काम हुए हैं। पांचवीं एस्पाइरेंट्स श्रेणी में वे जिले शामिल हैं, जिनमें केवल 0-25 प्रतिशत काम हुए हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed