{"_id":"60c221868ebc3e0bf31828db","slug":"dehradun-news-haryanvi-model-shivani-yadav-arrested-in-smack-smuggling-case","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"देहरादून: स्मैक तस्करी में हरियाणवी मॉडल शिवानी यादव समेत दो लोग गिरफ्तार","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
देहरादून: स्मैक तस्करी में हरियाणवी मॉडल शिवानी यादव समेत दो लोग गिरफ्तार
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, विकासनगर(देहरादून)
Published by: अलका त्यागी
Updated Thu, 10 Jun 2021 08:05 PM IST
देहरादून में विकासनगर कोतवाली पुलिस ने हरियाणवी महिला मॉडल समेत दो लोगों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर एसआई प्रमोद कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने प्रवीण राणा निवासी शाहपुर थाना देहात जनपद सहारनपुर उत्तर यूपी हाल निवासी फ्लैट नंबर 5 सी, एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेलनगर और शिवानी यादव निवासी फ्लैट नंबर 5 सी एमडीडीए कॉलोनी निकट आईएसबीटी थाना पटेलनगर को 12 ग्राम स्मैक और तस्करी के लिए प्रयोग की जा रही कार सहित गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि स्मैक मिर्जापुर से लेकर आए हैं। प्रवीण बागों की ठेकेदारी करता है, जबकि शिवानी हरियाणा में मॉडलिंग करती है। कोतवाल प्रदीप बिष्ट ने बताया कि तस्करों के नेटवर्क की जानकारी की जा रही है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में सिपाही विजय, राजवीर, नवीन कोहली, जितेंद्र कुमार आदि शामिल रही।
एसटीएफ ने बरेली से पकड़ा शातिर स्मैक तस्कर
बरेली में बैठकर उत्तराखंड में स्मैक की खेप भेजने वाले शातिर तस्कर और फरार वारंटी एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया। एसटीएफ ने आरोपी को हरिद्वार कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया। रिजवान निवासी मोहल्ला सराय फतेहगंज पश्चिमी (बरेली) के खिलाफ थाना श्यामपुर हरिद्वार में एनडीपीएस एक्ट के दो मुकदमे दर्ज हैं। विवेचना एसटीएफ भी कर रही है। कुछ समय पहले आरोपी के खिलाफ स्पेशल जज एनडीपीएस एक्ट न्यायालय हरिद्वार ने गैर जमानती वारंट जारी किया था।
एसटीएफ ने 27 मई को वारंटी रिजवान की गिरफ्तारी के लिए घर पर दबिश दी थी, लेकिन रिजवान फरार हो गया था। घर में मौजूद उसकी पत्नी तबस्सुम के कब्जे से 108 ग्राम स्मैक और दो लाख रुपये बरामद हुए थे। इस पर थाना फतेहगंज में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। रिजवान की गिरफ्तारी के लिए प्रभारी निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया।
टीम ने बीते नौ जून को रिजवान को फतेहगंज पश्चिमी से गिरफ्तार कर लिया। एसटीएफ अधिकारियों ने बताया कि रिजवान ड्रग्स का बड़ा तस्कर है और लंबे समय से बरेली से उत्तराखंड में ड्रग्स की सप्लाई करता रहा है। आरोपी से ड्रग्स नेटवर्क के संबंध में पूछताछ की गई है। टीम में एसआई केजी मठपाल, बृजभूषण गुरूरानी, हेड कांस्टेबल प्रकाश चंद्र भगत, कांस्टेबल रियाज अख्तर, चंद्रशेखर मल्होत्रा, गुरवंत सिंह, प्रमोद रौतेला, मनमोहन सिंह, संजय कुमार, नवीन कुमार, राजेंद्र सिंह महरा, सुरेंद्र कनवाल शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।