विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   WTC Final: Rishabh Pant will miss the final against Kangaroos, scored most runs for India in Tests since 2020

WTC Final: कंगारुओं के खिलाफ फाइनल में खलेगी ऋषभ पंत की कमी, 2020 से टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, लंदन Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 04 Jun 2023 03:56 PM IST
सार

पंत का पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। डेब्यू के बाद से पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 पारियों में 62.4 की औसत से 624 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 72.13 का रहा है। 

WTC Final: Rishabh Pant will miss the final against Kangaroos, scored most runs for India in Tests since 2020
ऋषभ पंत का शानदार रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सात जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार तो ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार फाइनल में पहुंची है। भारत को इस फाइनल में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की कमी खल सकती है। पंत कार हादसे के बाद से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वह फिलहाल रिहैब में हैं। चयनकर्ताओं ने पंत की जगह ईशान किशन और श्रीकर भरत को विकेटकीपर के तौर पर स्क्वॉड में चुना है। अब देखने वाली बात यह होगी कि कौन पंत की जगह टीम में शामिल होता है। 

हालांकि, पंत का पिछले कुछ वर्षों में टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है। डेब्यू के बाद से पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 पारियों में 62.4 की औसत से 624 रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 72.13 का रहा है। पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अर्धशतक और एक शतक लगा चुके हैं। वह अपने डेब्यू के बाद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे स्थान पर हैं। इस मामले में शीर्ष पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने 2015 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 16 टेस्ट की 28 पारियों में 49.51 की औसत से 1337 रन बनाए। इनमें चार शतक और सात अर्धशतक शामिल है। 2020/21 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रिस्बेन में पंत की यादगार पारी को कौन भूल सकता है। 
 
2015 से लेकर अब तक इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी पारी रन औसत 100 50
विराट कोहली 21 899 42.80 2 5
केएल राहुल 18 614 34.11 2 1
चेतेश्वर पुजारा 20 607 33.72 1 4
ऋषभ पंत 17 556 32.70 2 2
रोहित शर्मा 10 432 48.00 1 2

WTC Final: Rishabh Pant will miss the final against Kangaroos, scored most runs for India in Tests since 2020
ऋषभ पंत का शानदार रिकॉर्ड - फोटो : अमर उजाला
इसके अलावा इंग्लैंड में पंत का रिकॉर्ड भी शानदार रहा है। पंत ने 2015 से लेकर अब तक इंग्लैंड में नौ टेस्ट में 556 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने दो शतक और दो अर्धशतक लगाए। वह इस दौरान भारत के लिए इंग्लैंड में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे नंबर पर हैं। साल 2020 से टेस्ट में पंत भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं। वह इकलौते भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने 2020 से लेकर अब तक टेस्ट में 1500+ रन बनाए। पंत ने इस दौरान 38 पारियों में 43.34 की औसत से 1517 रन बनाए।
 
2015 से लेकर अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
खिलाड़ी पारी रन औसत 100s 50s
चेतेश्वर पुजारा 28 1337 49.51 4 7
विराट कोहली 22 896 40.72 3 2
अजिंक्य रहाणे 24 734 34.95 1 3
ऋषभ पंत 12 624 62.40 1 2
केएल राहुल 17 614 38.37 1 6

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर चेतेश्वर पुजारा हैं। उन्होंने 50 पारियों में 30.08 की औसत से 1414 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा 30 पारियों में 44.21 की औसत से 1238 रन बनाकर लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। इन रिकॉर्ड्स को देखते हुए भारतीय टीम पांचवें-छठे नंबर पर पंत जैसे आक्रामक बल्लेबाज को जरूरत मिस करेगी। वहीं, बात करें ईशान किशन और भरत की तो इनका अब तक का टेस्ट रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। ईशान तो टेस्ट डेब्यू नहीं कर पाए हैं, वहीं भरत चार टेस्ट में 20.2 की औसत से 101 रन बना पाए हैं। भारत को अगर टेस्ट चैंपियन बनना है तो ईशान और भरत जिसे भी मौका मिलता है, उसे रन बनाने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें