Hindi News
›
Cricket
›
Cricket News
›
Rashid Latif Launches Scathing Attack At Pakistan Cricket Board, PCB; says Rest In Peace Pakistan Cricket
{"_id":"64117b6231967f44d60b538d","slug":"rashid-latif-launches-scathing-attack-at-pakistan-cricket-board-pcb-says-rest-in-peace-pakistan-cricket-2023-03-15","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Pakistan: पीसीबी ने बाबर-शाहीन को दिया आराम तो बौखलाए राशिद लतीफ, बोले- पाकिस्तान क्रिकेट तबाह होने की कगार पर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
Pakistan: पीसीबी ने बाबर-शाहीन को दिया आराम तो बौखलाए राशिद लतीफ, बोले- पाकिस्तान क्रिकेट तबाह होने की कगार पर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची
Published by: स्वप्निल शशांक
Updated Wed, 15 Mar 2023 01:37 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
लतीफ का यह बयान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले के बाद आया जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम और शाहीन अफरीदी को आराम दिया गया है और शादाब खान को कप्तान बनाया गया है।
शाहीन और बाबर को आराम दिया गया है
- फोटो : सोशल मीडिया
पाकिस्तान क्रिकेट पिछले कुछ समय से गलत कारणों से चर्चाओ में रहा है। पिछले साल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा को जबरदस्ती उनके पद से हटाया गया था और नजम सेठी नए पीसीबी अध्यक्ष बने थे। ऐसा माना जा रहा था कि नजम सेठी अपने देश को क्रिकेट में नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे, लेकिन पिछले कुछ समय में जो हालात बने हैं, उससे तो यही लग रहा पाकिस्तान क्रिकेट दूसरी दिशा में जा रहा है। कई पूर्व क्रिकेटर्स ने पीसीबी के फैसलों पर सवाल उठाया है। अब इस फहरिस्त पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ भी शामिल हो गए हैं। उन्होंने पीसीबी को मरा हुआ बताया है और कहा कि अब पाकिस्तानी टीम शांति से रह सकती है।
दरअसल, लतीफ का यह बयान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के उस फैसले के बाद आया जिसमें अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को आराम दिया गया है और शादाब खान को कप्तान बनाया गया है। लतीफ ने बाबर और शाहीन को टी20 सीरीज के लिए टीम से किनारा करने पर बोर्ड पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा- हमारे खिलाड़ी ICC रैंकिंग में शामिल हैं और लंबे समय के बाद पुरस्कार जीत रहे हैं। बाबर और शाहीन ने ICC पुरस्कार जीते।
लतीफ ने RIP पाकिस्तान क्रिकेट टीम जैसे शब्दों को प्रयोग किया
- फोटो : सोशल मीडिया
लतीफ ने कहा- वे (पीसीबी) इसे पचा नहीं पाए। उन्होंने कहा कि हम ऐसा नहीं होने देंगे और अब हम यहां हैं और फैसले लेंगे। जिन्होंने कभी आराम नहीं किया और 70 या 80 साल के हो गए और अब जब उन्हें आराम की जरूरत है, तो वे पाकिस्तान क्रिकेट के भाग्य का फैसला कर रहे हैं। आप कह सकते हैं कि पाकिस्तान की टीम अब रेस्ट इन पीस हो सकती है। हमारी टीम अब आराम कर सकती है।
लतीफ ने कहा- जब आप नए खिलाड़ियों को लाते हैं, तो आप एक टीम संयोजन को तोड़ते हैं। कुछ नए खिलाड़ी जो अफगानिस्तान सीरीज के लिए चुने गए हैं, वो अगर उस सीरीज में प्रदर्शन करेंगे, तो क्या वे कम स्ट्राइक रेट वाले वरिष्ठ खिलाड़ियों को वापस आने देंगे। मीडिया भी उन पर दबाव बनाएगी। यह पाकिस्तान टीम को तबाह करने की दिशा में पहला कदम है। टीम की घोषणा के बाद नजम सेठी ने कहा था- मैं शादाब खान को अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान टीम के कप्तान के रूप में नियुक्ति पर बधाई देना चाहता हूं। शादाब व्हाइट बॉल क्रिकेट में पिछले कुछ समय से पाकिस्तान टीम के उपकप्तान रहे हैं। यह तर्कसंगत है कि वह शारजाह में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए बाबर आजम की अनुपस्थिति में टीम की कमान संभालेंगे।
जय शाह (बाएं) और नजम सेठी (दाएं)
- फोटो : सोशल मीडिया
नजम सेठी ने कहा था- शारजाह दौरे के लिए हमने मोहम्मद यूसुफ को अंतरिम मुख्य कोच और बल्लेबाजी कोच के रूप में भी नियुक्त किया है। यूसुफ पिछले साल से बल्लेबाजी कोच के रूप में राष्ट्रीय टीम के साथ हैं और नेशनल हाई परफॉर्मेंस सेंटर में भी काम कर रहे हैं।
पाकिस्तान टीम: शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, आजम खान, फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैय्यब ताहिर , जमान खान।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।