टीम इंडिया के ऑलराउंड खिलाड़ी विजय शंकर को अंबाती रायुडू की जगह तरजीह देते हुए वर्ल्ड कप 2019 के लिए भारतीय टीम में चुना गया। जब अंबाती रायुडू को वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी तो उन्होंने एक ट्वीट किया था। जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों के बीच टीम में शामिल होने को लेकर थोड़ा बहुत विवाद भी हुआ था।