{"_id":"6359475afae1bd1a99565ca5","slug":"ind-vs-ned-t20-live-score-t20-world-cup-india-vs-netherlands-scorecard-and-result-news-updates-in-hindi","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs NED: विश्व कप में भारत का दूसरा मैच आज, नीदरलैंड के खिलाफ पहली बार कोई टी20 खेलेगी टीम इंडिया","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs NED: विश्व कप में भारत का दूसरा मैच आज, नीदरलैंड के खिलाफ पहली बार कोई टी20 खेलेगी टीम इंडिया
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, सिडनी
Published by: शक्तिराज सिंह
Updated Thu, 27 Oct 2022 11:07 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नीदरलैंड के खिलाफ भारतीय टीम बड़ी हासिल करना चाहेगी। इससे भारत का रन रेट बेहतर होगा और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच हारने पर भी टीम इंडिया सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी।
टी20 विश्व कप में भारत का दूसरा मुकाबला नीदरलैंड के साथ है। इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को चार विकेट से हराया था। इस मैच में विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की थी। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और ऑलराउंड हार्दिक पांड्या ने भी कमाल किया था। पहला मैच जीतने के बाद भारतीय खिलाडियों के हौंसले सातवें आसमान पर होंगे और टीम इंडिया नीदरलैंड के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी।
दोनों टीमें पहली बार आपस में कोई टी20 मैच खेलेंगी। इससे पहले दोनों टीमों के बीच 2003 और 2011 विश्व कप में दो वनडे मैच हुए हैं और दोनों मौकों पर भारत ने नीदरलैंड को हराया है। ऐसे में भारत के लिए नीदरलैंड को हराना बड़ी चुनौती नहीं होगी, लेकिन रोहित की टीम यहां बड़ी जीत हासिल करना चाहेगी। खास बात यह है कि भारत ने जब भी विश्व कप में नीदरलैंड को हराया है, तब टीम इंडिया फाइनल में पहुंची है। 2011 में भारत चैंपियन बना था, जबकि 2003 में उसे फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने हराया था।
लय में हैं भारतीय गेंदबाज
पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था। पावरप्ले में अर्शदीप सिंह और अंत के ओवरों में शमी, भुवनेश्वर सभी ने अच्छी गेंदबाजी की थी। बीच के ओवरों में हार्दिक ने भी कमाल किया था। रविचंद्रन अश्विन ने भी कंजूसी के साथ रन दिए थे। सिर्फ अक्षर पटेल महंगे साबित हुए थे, जिन्होंने एक ओवर में 21 रन लुटा दिए थे। इस मैच में अक्षर भी अच्छा प्रदर्शन कर अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।
भारत की बल्लेबाजी में सुधार की जरूरत
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत के बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे। विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मिलकर मैच पलटा था। हालांकि, हार्दिक भी सेट होने के बाद बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे थे। ऐसे में कोहली ने अपने दम पर भारत को जीत दिलाई। हार्दिक इस मैच में बड़े शॉट खेलने में संघर्ष करते दिख रहे थे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को इस मैच में अपनी लय पकड़नी होगी। खासकर कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच में रन बनाकर आत्मविश्वास हासिल करना होगा। रोहित लंबे समय से बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं।
उलटफेर करना चाहेगा नीदरलैंड
इस टूर्नामेंट में अब तक काफी उलटफेर हो चुके हैं। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज की टीम क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई। इसके बाद आयरलैंड ने इंग्लैंड को हराकर सभी को चौंका दिया। ऐसे में नीदरलैंड भी भारत के खिलाफ उलटफेर करने की कोशिश करेगा और भारतीय टीम को सतर्क रहना होगा। यह मैच जीतने पर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह और आसान हो जाएगी। वहीं, हार मिलने पर भारत के लिए सेमीफाइनल की राह मुश्किल होगी।
इस मैच के दौरान बारिश की ज्यादा संभावना नहीं है, लेकिन बारिश की वजह से मैच धुलने पर टीम इंडिया को एक अंक का नुकसान हो सकता है।
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।