टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत के बाद भारतीय टीम का अगला मुकाबला नीदरलैंड से है। इस टूर्नामेंट में विजयी आगाज के बाद भारतीय टीम के हौसला सातवें आसमान पर है और कमजोर नीदरलैंड के खिलाफ जीत हासिल करना भारत के लिए मुश्किल नहीं होगा। हालांकि, इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की टीम इसी टूर्नामेंट में उलटफेर का शिकार हो चुकी हैं और भारतीय खिलाड़ी नीदरलैंड को हल्के में लेने की भूल नहीं करेंगे।
नीदरलैंड के खिलाफ मैच से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने परिवार के साथ समय बिताया और तरोताजा हुए। हार्दिक पांड्या और युजवेन्द्र चहल ने अपनी पत्नी के साथ तस्वीरें भी शेयर कीं।
ICC T20I Rankings: पांच पायदान के फायदे के साथ कोहली टॉप-10 में, सूर्यकुमार यादव को नुकसान
हार्दिक पांड्या की पत्नी नताशा स्टेनकोविच ने अपने पति के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा फैमिली टाइम।
नताशा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें हार्दिक और नताशा के साथ उनका बेटा अगस्तय भी नजर आ रहा है।
नताशा ने बेटे अगस्त्य के साथ भी एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में अगस्त्य किसी बात को लेकर नाराज दिख रहे हैं। उनके चेहरे के भाव देखने लायक हैं।
नताशा ने पति हार्दिक और बेटे अगस्त्य के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें तीनों चश्मे के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो में हार्दिक का परिवार बेहद खुबसूरत दिख रहा है।