विज्ञापन
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Abdul Razzaq on Controversial Comments Regarding Hardik Pandya, Kapil Dev

IPL: कपिल देव से हार्दिक की तुलना कर ट्रोल हुए थे PAK के रज्जाक, विवाद बढ़ने पर अब दी सफाई, जानें पूरा मामला

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: स्वप्निल शशांक Updated Tue, 28 Mar 2023 12:16 PM IST
सार

रज्जाक आए दिन खिलाड़ियों और टीमों पर अपनी तल्ख टिप्पणियों से चर्चा में रहते हैं। 43 वर्षीय क्रिकेटर, जिन्होंने 2013 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच खेला था, ने हार्दिक पांड्या और कपिल देव को लेकर भी बयान दिया था।

Abdul Razzaq on Controversial Comments Regarding Hardik Pandya, Kapil Dev
अब्दुल रज्जाक ने हार्दिक और कपिल पर बयान दिया था - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान के कई क्रिकेटर्स भारत या भारतीय क्रिकेटर्स पर बयान देकर चर्चाओं में आ जाते हैं। इनमें शोएब अख्तर, शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, सलमान बट जैसे नाम प्रमुख हैं। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है। यह क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व धाकड़ ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक हैं। रज्जाक ने हाल फिलहाल में कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसने सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा कर दिया। इसके साथ ही वह खूब ट्रोल भी हुए। 

रज्जाक आए दिन खिलाड़ियों और टीमों पर अपनी तल्ख टिप्पणियों से चर्चा में रहते हैं। 43 वर्षीय क्रिकेटर, जिन्होंने 2013 में पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी मैच खेला था, ने हार्दिक पांड्या और कपिल देव को लेकर भी बयान दिया था। रज्जाक ने कहा था कि हार्दिक पांड्या कपिल देव के आसपास भी कहीं नहीं हैं। इसके बाद उनके इस बयान की खूब आलोचना हुई थी। हालांकि, अब रज्जाक ने इस मामले पर सफाई दी है और कहा है कि उनके शब्दों को आलोचकों ने गलत तरीके से पेश किया है।

If Kapil Dev Says...

एक न्यूज पोर्टल के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में रज्जाक ने कहा- हार्दिक पांड्या पर मेरे पहले के बयान को गलत तरीके से लिया गया था। मेरा यह मतलब नहीं था। एक क्रिकेटर के रूप में मैंने सिर्फ इतना कहा कि उनमें (पांड्या) सुधार की गुंजाइश है। मैंने जानबूझकर उन खिलाड़ियों पर टिप्पणी नहीं की जो भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से हैं। मैंने सिर्फ एक क्रिकेटर के रूप में बातें कही हैं। अगर कपिल देव कहते हैं कि वह अब्दुल रज्जाक को सलाह देना चाहते हैं, तो मैं इस बयान को सकारात्मक रूप से लूंगा।

रज्जाक ने कहा- हार्दिक कुछ चीजों पर काम कर सकते हैं, जो उनके अनुसार सुधार के क्षेत्र हैं। चाहे वह फुट मूवमेंट हो या बैट मूवमेंट या बॉलिंग से पहले किसी गेंद को कैसे आंकना है। मेरे कहने का यही मतलब था। पूर्व ऑलराउंडर के रूप में मेरा सिर्फ एक बयान था जो सलाह मैं हार्दिक को देना चाहता था। लोगों ने इसे गलत तरीके से लिया और मेरी आलोचना भी की।

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर रज्जाक इससे पहले जसप्रीत बुमराह पर भी एक विवादास्पद टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने कहा था कि भारत के वरिष्ठ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के करीब भी नहीं हैं। रज्जाक ने कहा था- शाहीन बहुत अच्छा क्रिकेटर है, बुमराह तो उसके आसपास भी नहीं आते। हार्दिक अब आईपीएल में नजर आएंगे। वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी करते दिखेंगे। पिछले साल हार्दिक की कप्तानी में गुजरात की टीम चैंपियन बनी थी। इस सीजन का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात के बीच खेला जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें