न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 24 Mar 2021 08:30 PM IST
पंजाब सरकार ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से दो आईपीएस अधिकारियों और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत आईपीएस अधिकारी सुरजीत सिंह को एसटीएफ फिरोजपुर रेंज व लुधियाना रेंज का डीआईजी तैनात किया है। वह मौजूदा समय में मोहाली में डीआईजी पंजाब विजिलेंस ब्यूरो तैनात थे। आईपीएस अधिकारी नानक सिंह को गुरदासपुर का एसएसपी बनाया गया है। वह एआईजी एसबी-3 इंटेलिजेंस पंजाब का पद संभाल रहे थे।
पीपीएस अधिकारियों में कमांडेंट छठी आईआरबी लड्डा कोठी संगरूर कश्मीर सिंह गिल को बदलकर एआईजी एसटीएफ रोपड़ रेंज, जोनल एआईजी क्राइम अमृतसर लखबीर सिंह को बदलकर कमांडेंट पांचवीं आईआरबी अमृतसर लगाया गया है, जबकि कमांडेंट पांचवीं आईआरबी अमृतसर कुलजीत सिंह को एआईजी एसटीएफ अमृतसर नियुक्त किया गया है।
गुरदासपुर के एसएसपी राजिंदर सिंह को बदलकर एआईजी सीआई पंजाब चंडीगढ़, कमांडेंट आरटीसी पीएपी जालंधर राजपाल सिंह को बदलकर एआईजी एसटीएफ जालंधर लगाते हुए कमांडेंट आरटीसी पीएपी जालंधर का अतिरिक्त प्रभार, कमांडेंट दूसरी सीडीओ बटालियन बहादुरगढ़ पटियाला रणजीत सिंह को बदलकर एआईजी एसटीएफ बठिंडा रेंज, एआईजी एसटीएफ अमृतसर रेंज निर्मलजीत सिंह को बदलकर एआईजी एसटीएफ फिरोजपुर रेंज, एसपी ट्रैफिक बठिंडा दविंदर सिंह को बदलकर एसपी एसटीएफ बठिंडा व फिरोजपुर रेंज लगाया गया है।
पंजाब सरकार ने बुधवार को तत्काल प्रभाव से दो आईपीएस अधिकारियों और आठ पीपीएस अधिकारियों के तबादला व नियुक्ति आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत आईपीएस अधिकारी सुरजीत सिंह को एसटीएफ फिरोजपुर रेंज व लुधियाना रेंज का डीआईजी तैनात किया है। वह मौजूदा समय में मोहाली में डीआईजी पंजाब विजिलेंस ब्यूरो तैनात थे। आईपीएस अधिकारी नानक सिंह को गुरदासपुर का एसएसपी बनाया गया है। वह एआईजी एसबी-3 इंटेलिजेंस पंजाब का पद संभाल रहे थे।
पीपीएस अधिकारियों में कमांडेंट छठी आईआरबी लड्डा कोठी संगरूर कश्मीर सिंह गिल को बदलकर एआईजी एसटीएफ रोपड़ रेंज, जोनल एआईजी क्राइम अमृतसर लखबीर सिंह को बदलकर कमांडेंट पांचवीं आईआरबी अमृतसर लगाया गया है, जबकि कमांडेंट पांचवीं आईआरबी अमृतसर कुलजीत सिंह को एआईजी एसटीएफ अमृतसर नियुक्त किया गया है।
गुरदासपुर के एसएसपी राजिंदर सिंह को बदलकर एआईजी सीआई पंजाब चंडीगढ़, कमांडेंट आरटीसी पीएपी जालंधर राजपाल सिंह को बदलकर एआईजी एसटीएफ जालंधर लगाते हुए कमांडेंट आरटीसी पीएपी जालंधर का अतिरिक्त प्रभार, कमांडेंट दूसरी सीडीओ बटालियन बहादुरगढ़ पटियाला रणजीत सिंह को बदलकर एआईजी एसटीएफ बठिंडा रेंज, एआईजी एसटीएफ अमृतसर रेंज निर्मलजीत सिंह को बदलकर एआईजी एसटीएफ फिरोजपुर रेंज, एसपी ट्रैफिक बठिंडा दविंदर सिंह को बदलकर एसपी एसटीएफ बठिंडा व फिरोजपुर रेंज लगाया गया है।