पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार आधी रात को अमृतसर-जालंधर जीटी रोड और वल्ला बाईपास पर नाकेबंदी करके वाहनों की जांच की। इस दौरान 18 बड़े वाहनों के चालान काटे। इन वाहनों पर तय सीमा से बहुत ज्यादा वजन लदा था। जिला ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सेक्रेटरी अर्षदीप सिंह ने बताया कि रात को नाकेबंदी करके वाहनों के दस्तावेज, टैक्स, भार और अन्य सुरक्षा प्रबंधों की चेकिंग की गई।
चेकिंग अभियान रात करीब एक बजे तक चला। इस दौरान 18 ट्रकों और बसों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि इन वाहनों में कई ओवरलोड थे और कई तूड़ी वाले ट्रक, जो नियमों के उलट जाकर ज्यादा खिलार के साथ लदे थे। इसके अलावा कुछ टूरिस्ट बसों के दस्तावेजों और टैक्सों की कमी के चलते चालान काटे गए।
अर्षदीप सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री लगातार जांच-पड़ताल में खुद शामिल हो रहे हैं और वे जब भी अमृतसर आते हैं तो नाके का खुद नेतृत्व करते हुए वाहनों की जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि किसी भी वाहन को नियमों का उल्लंघन कर चलाने की इजाजत नहीं दी जा सकी।
बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चलाए जा सकते ई-रिक्शा: अर्षदीप सिंह लुबाना
लुबाना ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा सड़कों पर नहीं चलाए जा सकते। इन वाहनों पर भी आम वाहनों की तरफ विभाग के पास दर्ज करवाना अनिवार्य है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को ई-रिक्शा बेचने वाले डीलरों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर डीलर अपना ट्रेड सर्टिफिकेट बनवाए और वाहन की आईडी दर्ज करवाए। प्रत्येक बेचे जाने वाले ई-रिक्शा को विभाग के पास ऑनलाइन दर्ज करवाए और वहां से जारी किए गए रजिस्ट्रेशन नंबंर को ई-रिक्शा पर लगाए।
विस्तार
पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने गुरुवार आधी रात को अमृतसर-जालंधर जीटी रोड और वल्ला बाईपास पर नाकेबंदी करके वाहनों की जांच की। इस दौरान 18 बड़े वाहनों के चालान काटे। इन वाहनों पर तय सीमा से बहुत ज्यादा वजन लदा था। जिला ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी सेक्रेटरी अर्षदीप सिंह ने बताया कि रात को नाकेबंदी करके वाहनों के दस्तावेज, टैक्स, भार और अन्य सुरक्षा प्रबंधों की चेकिंग की गई।
चेकिंग अभियान रात करीब एक बजे तक चला। इस दौरान 18 ट्रकों और बसों के चालान काटे गए। उन्होंने बताया कि इन वाहनों में कई ओवरलोड थे और कई तूड़ी वाले ट्रक, जो नियमों के उलट जाकर ज्यादा खिलार के साथ लदे थे। इसके अलावा कुछ टूरिस्ट बसों के दस्तावेजों और टैक्सों की कमी के चलते चालान काटे गए।
अर्षदीप सिंह ने बताया कि ट्रांसपोर्ट मंत्री लगातार जांच-पड़ताल में खुद शामिल हो रहे हैं और वे जब भी अमृतसर आते हैं तो नाके का खुद नेतृत्व करते हुए वाहनों की जांच करते हैं। उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट मंत्री का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि किसी भी वाहन को नियमों का उल्लंघन कर चलाने की इजाजत नहीं दी जा सकी।
बिना रजिस्ट्रेशन नहीं चलाए जा सकते ई-रिक्शा: अर्षदीप सिंह लुबाना
लुबाना ने कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन ई-रिक्शा सड़कों पर नहीं चलाए जा सकते। इन वाहनों पर भी आम वाहनों की तरफ विभाग के पास दर्ज करवाना अनिवार्य है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को ई-रिक्शा बेचने वाले डीलरों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर डीलर अपना ट्रेड सर्टिफिकेट बनवाए और वाहन की आईडी दर्ज करवाए। प्रत्येक बेचे जाने वाले ई-रिक्शा को विभाग के पास ऑनलाइन दर्ज करवाए और वहां से जारी किए गए रजिस्ट्रेशन नंबंर को ई-रिक्शा पर लगाए।