लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Sarpanches will lay siege to Haryana Vidhansabha today

Haryana News: सरपंचों को रास नहीं आ रहा पांच लाख का फार्मूला, आज विधानसभा का करेंगे घेराव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Fri, 17 Mar 2023 12:53 AM IST
सार

पंचायत मंत्री से मिलने आए सरपंचो ने एक्सपोजर विजिट की भी मांग की है। उनकी मांग है कि उन्हें दूसरे राज्यों में गांव देखने का मौका दिया जाए। जिसका खर्च सराकर वहन करे। जिससे वह अपने गांव में भी अन्य गांवो की तरह विकास कर सकें। मंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री ने बात करने का आश्वासन दिया है।

Sarpanches will lay siege to Haryana Vidhansabha today
सांकेतिक धरने पर बैठे विभिन्न गांवों के सरपंच व ग्रामीण। - फोटो : अमर उजाला (फाइल फोटो)

विस्तार

ई-टेंडरिंग के मामले में पांच लाख तक सीमा बढ़ाए जाने का सरकार का फार्मूला पंच सरपंचो को रास नहीं आया। 10 लाख तक सीमा बढ़ाए आने की मांग को लेकर हरियाणा के सभी जिलों के सरपंच शुक्रवार को पंचकूला के शालीमार ग्राउंड से इकट्ठे होकर विधानसभा के लिए कूच करेंगे। इस बीच 15 सरपंचों के एक प्रतिनिधि मंडल ने पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के आवास पर पहुंच कर सरकार के साथ चलने की बात कही है।



बड़ी संख्या में सरपंच अभी भी सरकार के फैसले के विरोध में हैं। पंच सरपंचो की आज होने वाली भीड़ से साफ हो जाएगा कि आंदोलन की दिशा क्या रहेगी। शुक्रवार को होने वाले विधानसभा घेराव से पहले गुरुवार को करीब 15 सरपंच पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली के निवास पर पहुंचे और विकास कार्य आगे बढ़ाने के लिए सरकार में आस्था जताई। इस बीच सरपंच एसोसिएशन के प्रधान रणबीर समैन ने इसे सरकार की चाल बताया है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह ओछी हरकत है।


पंचायत मंत्री के आवास पर पहुंचने वाले सरपंचो ने बातचीत के बाद मीडिया को बताया कि वे सरकार के साथ मिलकर काम करना चाहते हैं। काफी समय से विकास कार्य रुका हुआ है। उन्होंने कहा कि जो लोग विरोध कर रहे हैं वे उन्हें भी समझाने का काम करेंगे। इससे पूर्व मंत्री के साथ सरपंचों की बंद कमरे में बात हुई। इसमें मंत्री ने उनसे पूछा कि आपका अगला कदम क्या है? सरपंचो ने कहा कि गांव में विकास कार्य चाहते हैं। मंत्री का सवाल था कि जो एसोसिएशन बन रही है उसका क्या? मंत्री के सवाल पर सरपंचो ने कहा कि उनकी सोच क्या है वे वह जाने। इस दौरान वजीरपुर के सरपंच नरेंदर कादियान, बकरा गांव के सरपंच सुरिंदर कुमार, पहराजवास के सरपंच परवीन कुमार, टंडाहेरि के सरपंच भगत सिंह, मांडोठी के सरपंच नीलेश कुमार, मटन गांव के सरपंच महेंदर, सिलोथि के सरपंच विक्रम दलाल, दाबोदा के सरपंच मंजीत मालिक, भालगढ़ सरपंच राजेश, पावसरा के सरपंच पंकज, नाथुपुर के सरपंच साहब सिंह, बढ़खालसा के सरपंच राकेश, मेलोडी के सरपंच परवीन समेत अन्य सरपंच मौजूद रहे।

सरपंचो ने कहा एक्सपोजर विजिट दी जाए
पंचायत मंत्री से मिलने आए सरपंचो ने एक्सपोजर विजिट की भी मांग की है। उनकी मांग है कि उन्हें दूसरे राज्यों में गांव देखने का मौका दिया जाए। जिसका खर्च सराकर वहन करे। जिससे वह अपने गांव में भी अन्य गांवो की तरह विकास कर सकें। मंत्री ने इस मामले में मुख्यमंत्री ने बात करने का आश्वासन दिया है।
 

कल हम 12 बजे सेक्टर पांच पंचकूला से विधानसभा घेराव के लिए निकलेंगे, जो लोग मंत्री की कोठी पर गए थे वे 200 सरपंच भी इकट्ठे नहीं कर सकते। कल सभी ग्राम पंचायतें पहुंचेगी। रणबीर समैन, सरपंच एसोसिएशन हरियाणा। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed