विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Mahila Panchayat in Delhi, security tightens on Haryana Borders to stop farmers all update

हरियाणा में छावनी बने बॉर्डर: दिल्ली जा रहे किसान हिरासत में, सांपला में महिला प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाया

अमर उजाला नेटवर्क, हरियाणा Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sun, 28 May 2023 12:10 PM IST
सार

ट्रेन के माध्यम से किसान व खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों के दिल्ली कूच को रोकने के लिए रविवार को सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सोनीपत पुलिस किसानों को  दिल्ली जाने से सोनीपत स्टेशन पर रोकेगी।

Mahila Panchayat in Delhi, security tightens on Haryana Borders to stop farmers all update
अंबाला में किसान-पुलिस आमने-सामने - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार
Follow Us

सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों की तरफ से आज दिल्ली में नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत का आह्वान किया गया है। इसमें जाने से हरियाणा व पंजाब के किसान संगठन व जत्थेबंदियों के साथ ही कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन व खाप सदस्यों को रोका जा रहा है। 


दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड लगाकर उसे सील कर दिया है। पुलिस के साथ कमांडो लगाए गए हैं। हर वाहन को जांच के बाद ही दिल्ली में प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं सोनीपत की सीमा में भी पुलिस ने बैरिकेड लगाकर जांच शुरू कर दी है। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर भी भारी पुलिस बल तैनात है। बहादुरगढ़ में रोहद टोल प्लाजा पर किसानों को दिल्ली जाने से रोकने  के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। कई स्थानीय खाप प्रतिनिधियों को हिरासत में लिया या हाउस अरेस्ट किया गया है।




दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर किए सील
दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवान ओलंपियन बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक व विनेश फोगाट लगातार धरना दे रहे हैं। पहलवानों ने रविवार को नए संसद भवन के सामने महिला सम्मान महापंचायत बुलाई है। जिसके चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है। बॉर्डर सील करने के साथ ही दिल्ली पुलिस ने पड़ोसी राज्यों से कहा है कि वह दिल्ली में प्रवेश से पहले ही वाहनों को रोक ले। जिसके चलते सोनीपत पुलिस ने भी चौकसी बढ़ा दी है। 

सोनीपत की सीमा में पुलिस की चार कंपनी तैनात है। व्रज वाहन के साथ ही वाटर कैनन लगाई गई है। पुलिस के अधिकारी लगातार निगरानी रख रहे हैं। डीसीपी व एसीपी स्तर के अधिकारी बॉर्डर पर मौजूद हैं। वहीं दिल्ली पुलिस ने अपने क्षेत्र में नाकाबंदी कर दी है। पुलिस के साथ कमांडो की ड्यूटी लगाई गई है। वाटर कैनन, रेत से भरे डंपर व क्रेन भी बॉर्डर पर खड़े किए गए हैं। उधर, खरखौदा में फिरोजपुर-औचंदी बॉर्डर पर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। सभी वाहन जांच के बाद ही दिल्ली भेजे जा रहे हैं।


विज्ञापन

सांपला में महिला प्रदर्शनकारियों को जबरन उठाया
दिल्ली में धरने पर बैठी महिला पहलवान के समर्थन में जाने वाली महिला संगठनों व किसान नेताओं की पुलिस के साथ झड़प हो गई। पुलिस ने हिसार से आई महिला प्रदर्शनकारी महिला छन्नो देवी व सोनिया दूहन को हिरासत में ले लिया। झड़प के दौरान दोनों बेहोश हो गई थी। पुलिस ने सांपला बाईपास पर दोनों को गिरफ्तार कर सुनारिया भेज दिया है। रविवार सुबह गढ़ी सांपला से दिल्ली रोड सांपला पर बेरी गेट लगा कर पुलिस ने सोनिया दूहन के नेतृत्व में आई यात्रा को रोक दिया। 2 रोडवेज बसों व एक पुलिस की मिनी बस में करीब 18-20 महिला व 18-20 पुरुषों को बिठा कर सुनारिया पुलिस सेंटर में ले जाया गया। ये यात्रा कालिदास धाम सांपला में शनिवार को आकर रुकी थी।  

रेलवे स्टेशन पर कड़ी सुरक्षा, एसीपी के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। जंतर-मंतर पर जा रहे किसान, सामाजिक संगठनों को स्टेशन पर रोका जा रहा है। एसीपी नरसिंह के नेतृत्व में पुलिस बल तैनात है। राजकीय रेलवे पुलिस बल व राजकीय रेलवे पुलिस फोर्स भी तैनात है। सभी से पूछताछ की जा रही है। एसीपी नरसिंह ने कहा कि असामाजिक तत्वों को दिल्ली जाने से रोका जाएगा। रेलवे स्टेशन पर एक कंपनी तैनात कर दी गई है। कानून हाथ में लेने की इजाजत किसी को नहीं दी जाएगी।



अभिमन्यु कोहाड़ व साथी हिरासत में लिए
पुलिस ने भारतीय किसान नौजवान यूनियन के पदाधिकारी व एसकेएम गैर राजनीतिक के सदस्य अभिमन्यु कोहाड़ व उनके साथियों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने ट्रेन से दिल्ली जाने की घोषणा की थी। जिसके बाद उन्हें हिरासत में लिया गया है।

जींद से दिल्ली जा रहे किसान हिरासत में
दिल्ली के नए संसद भवन पर पहलवानों के समर्थन में हो रही महापंचायत में जाने से पहले जींद पुलिस ने किसानों को रोक दिया। काफी संख्या में किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और जींद, जुलाना, उचाना व नरवाना के थानों में बैठा लिया। इसके अलवा पंजाब की तरफ से जींद होकर दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों को भी रोक दिया गया। इसलिए काफी संख्या में किसान दिल्ली नहीं जा पाए। 



माजरा खाप के प्रधान गुरविंदर सिंह संधु, कंडेला खाप के प्रधान ओमप्रकाश कंडेला, महेंद्र सिंह सहारण, प्रवक्ता समुंदर सिंह फोर, जयनारायण जिलेदार, भाकियू के जिला प्रधान हजूरा सिंह, भाकियू के प्रैस प्रवक्ता रामजी ढुल ने बताया कि वह सुबह पांच बजे ही भारी संख्या में जींद रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। यहां रात को ही भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था। उनको पुलिस ने जबरदस्ती बसों में बैठा लिया और थानों में नजरबंद कर दिया गया। वहीं काफी लोग बसों के माध्यम से भी दिल्ली के लिए रवाना हुए। 

रात दो बजे के बाद एक भी ट्रेन नहीं गई दिल्ली
पंजाब मेल जींद में रात को दो बजकर 32 मिनट पर आती है, जो मुंबई जाती है लेकिन यह ट्रेन अभी भी जाखल खड़ी है। इसी प्रकार अवध असाम एक्सप्रेस सुबह चार बजकर 29 मिनट पर जींद आती है, यह ट्रेन पंजाब के मानसा में ही खड़ी है। पठानकोट एक्सप्रेस जींद में छह बजकर 53 मिनट पर पहुंचती है लेकिन यह ट्रेन अभी तक लुधियाना ही खड़ी है। अंडेमान एक्सप्रेस जींद में 10 बजकर 45 मिनट पर पहुंचती है, जो अभी तक पंजाब के धुरी में ही खड़ी है। जींद से एक भी ट्रेन दिल्ली की तरफ अभी तक नहीं गई है। 
 
दिल्ली में नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कोई उपद्रव नहीं हो जाए, इसलिए दिल्ली जाने वाले लोगों को रोका गया है। काफी लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। सभी को चाय-पानी पिलाया जा रहा है। जब तक दिल्ली का कार्यक्रम नहीं हो जाता, यह लोग हमारे मेहमान रहेंगे। इसके बाद इनको छोड़ दिया जाएगा। -सुमित कुमार, एसपी जींद

रोहतक में किसान नेता पुलिस हिरासत में
रोहतक से दिल्ली महिला खाप पंचायत में जा रहे किसान नेताओं को पुलिस ने रविवार सुबह गांवों में ही पहुंचकर हिरासत में ले लिया। खिड़वाली गांव के पूर्व सरपंच ओमप्रकाश हुड्डा को सदर थाने में रखा गया है। जबकि चढ़ूनी गुट की मीना सिसरौली को पुलिस ने गांव से नहीं निकलने दिया। जयबीर कुंडू व धामड़ के रणधीर सिंह को भी पुलिस निगरानी में लिया हुआ है। हालांकि कुछ कई गांवों से एक या दो गाड़ी किसानों की दिल्ली के लिए रवाना होने में कामयाब रही, लेकिन उनको रास्ते में रोक दिया गया।

किसानों ने जीटी रोड छोड़ अपनाया दूसरा रास्ता
पानीपत जीटी रोड पर कई जगह पुलिस तैनात है। किसान नेता जयकरण कादियान को सुबह 6 बजे घर से हिरासत में लिया गया। बाकी किसान नेताओं की भी तलाश की जा रही है। किसान जीटी रोड के बजाय दूसरे रास्तों से जाने लगे हैं। सुबह ट्रेन से दर्जनों किसान दिल्ली रवाना हुए। 

कुरुक्षेत्र में किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी हिरासत में  
दिल्ली में पहलवानों के समर्थन में किसानों की भीड़ जुटने की आशंका पर पुलिस ने स्थानीय नेताओं को हिरासत में लेने के लिए रात भर छापामारी की। देर रात भारतीय किसान यूनियन चढूनी गुट के प्रदेश प्रवक्ता राकेश बैंस को हिरासत में ले लिया गया वहीं सुबह होते ही गुरनाम सिंह चढूनी को भी सीआइए टू ने घर से हिरासत में ले लिया। यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष कर्म सिंह मथाना व आइटी सेल के प्रदेशाध्यक्ष संदीप संग्रोहा के साथ-साथ यूनियन के कई अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को घरों में ही नजरबंद किया हुआ है। पुलिस ने सर्वजातीय सर्वखाप की अध्यक्ष संतोष दहिया को भी कुरुक्षेत्र में ही उनके घर पर नजरबंद किया हुआ है। 

राकेश बैंस को ढाई घंटे बाद रात को ही थाने से छोड़ा
भाकियू नेता राकेश बैंस को लेकर पुलिस ने देर रात को हिरासत में ले लिया था और शाहाबाद थाने ले जाया गया, जिसकी सूचना मिलने पर रात को ही किसान एकजुट होना शुरू हो गए थे। ऐसे में पुलिस ने  करीब ढाई घंटे बाद ही उन्हें थाने से छोड़ दिया, लेकिन घर पर ही उन्हें नजरबंद रखा गया। मोबाइल के जरिए हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पुलिस की इस तरह की कार्रवाई से किसानों में गहरा रोष है।

सीआइए टू पर किसान करेंगे हंगामा
गुरनाम सिंह चढूनी को अल सुबह करीब चार बजे सीआइए टू की टीम घर से ही लेकर गई और बताया जा रहा है कि उन्हें सीआइए में ही रखा गया है। यह सूचना पूरे प्रदेश भर के किसानों को विभिन्न ग्रुपों के जरिए दी गई तो वहीं उन्हें छुड़ाने को लेकर सीआइए टू का घेराव करने का भी एलान कर दिया। दोपहर को सैंकड़ों किसानों द्वारा यह घेराव किए जाने की संभावना जताई जा रही है। वहीं पुलिस भी पूरी तरह से अलर्ट है।

वहीं कैथल में शनिवार देर रात पुलिस ने भाकियू के जिला अध्यक्ष महाबीर चहल नरड़ को व अन्य किसान नेता मेघो माजरी को घर से हिरासत में ले लिया। फतेहाबाद के भट्टू स्टेशन से किसान सभा के जिलाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा सहित 14 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

रोहतक से महिला पंचायत में जा रही महिलाओं को पुलिस ने सांपला में रोक दिया। रविवार सुबह करीब नौ बजे पुलिस ने  महिलाओं को जबरदस्ती गाड़ी में बैठा लिया और अलग-अलग स्थानों पर ले गई। हिसार से आई महिला शन्नो देवी सड़क पर लेट गई, जिसको बाद में एंबुलेंस से ले जाया गया। इसके अलावा पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल होने जा रही महिला व पुरुषों को जबरदस्ती बस में बैठाया। इस मौके पर डीएसपी तहसीलदार और एसडीएम सुभाष चंद्र भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

हिसार के बाडोपट्टी टोल कमेटी के प्रधान सरदानन्द राजली, भ्याण खाफ के प्रधान होशियार सिंह पंघाल, भ्याण खाप के युवा प्रधान नरेश भ्याण,बीकेयू चंढूनी के जिला अध्यक्ष धोला जेवरा,बलवान बैनीवाल,अनिल भ्याण,फूलकुमार बिछपड़ी आदि को बरवाला पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सभी किसान फिलहाल बरवाला थाना में है।

अंबाला में किसान-पुलिस आमने सामने
अंबाला में दिल्ली जाने की जिद पर अड़े किसान और पुलिस आमने-सामने है। अंबाला सिटी के गुरुद्वारा मंजी साहिब के बाहर किसानों और पुलिस के बीच बहस हुई, वहीं शाहपुर के पास सर्विस लेन पर किसानों की पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की वीडियो भी वायरल हुई है। हालांकि पुलिस ने अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है। किसान शाहपुर व मंजी साहिब गुरुद्वारे के पास दरी बिछाकर विरोध कर रहे हैं। 



छह ट्रेनें निर्धारित समय से लेट
किसानों के प्रदर्शन का असर रेल यातायात भी दिखा। करीब छह ट्रेनें अपने निर्धारित समय से 6 से 7 घंटे देरी से चल रही है। हावड़ा-अमृतसर रेल एक्सप्रेस 3 घंटे, अदयान आभा एक्सप्रेस ढाई घंटे, कालका-हावड़ा नेता जी एक्सप्रेस 6 घंटे, जम्मूतवी-टाटा नगर एक्सप्रेस 8 घंटे, होशियारपुर-दिल्ली एक्सप्रेस 7 घंटे देरी से चल रही है। किसान दिल्ली न चले जाएं इसको लेकर रेलवे जीआरपी भी अलर्ट पर है। वह भी सुबह के समय ट्रेनों से गुजरने वाले लोगों पर अपनी पैनी निगाह बनाए हुए है। 

पंजाब से आए किसानों को भी मंजी साहिब के बाहर रोका
शनिवार देर शाम सात बजे करीब 500 किसानों का एक दल जैसे ही अंबाला पहुंचा तो पुलिस सतर्क हो गई थी। किसानों के दल ने मंजी साहिब गुरुद्वारे में शरण ली। इस दौरान किसानों ने न जाने को लेकर भी रोष जताया था। आखिर में वह रात को अंबाला में ही रुक गए थे। रविवार सुबह दोबारा से दिल्ली के लिए कूच करने लगे थे कि पुलिस ने रोक लिया। वहीं अंबाला- राजपुरा मार्ग पर बैरिकेडिंग लगा दी गई है और भारी पुलिस दल तैनात कर दिया गया था। 

एसपी बोले- भड़काने वालों पर होगी कार्रवाई
अंबाला के पुलिस अधीक्षक जश्नदीप रंधावा ने कहा आज नए संसद भवन का उद्घाटन है और कुछ संगठन द्वारा भी अपना एक कार्यक्रम वहां रखा गया है, लेकिन सुरक्षा के माध्य नजर दिल्ली के आसपास के इलाके में पुख्ता इंतजाम किए गए। एसपी ने अपील करते हुए कहा है कि जिला में कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस को सहयोग करें। सार्वजनिक मार्ग अवरूद्ध करने, अफवाह फैलाने, सोशल मीडिया पर भड़काने वाली पोस्ट डालने, कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें