प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपने देश पाकिस्तान के नक्शे में जम्मू कश्मीर व गुजरात के जूनागढ़ को शामिल करने पर लाहौर के युवक ने तंज कसा है। टिकटॉक पर वायरल एक वीडियो में यह पाकिस्तानी नौजवान इमरान खान से पंजाबी में कह रहा है कि खान साब! जे नक्शा बदलके कश्मीर नई लब्बा, ते नशा बदलके देखा लेना।
यानी इमरान खान आपने अपने देश का नक्शा बदल दिया, इसके बाद भी अगर कश्मीर नहीं मिला तो जो आप नशा करते हो, उसे बदलकर देख लेना, इससे शायद आपको कश्मीर मिल जाए। इस वीडियो के वायरल होने के कुछ समय के बाद लाहौर पुलिस ने इस नौजवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को बीच बाजार खूब पीटा। फिर युवक को पीटते हुए पुलिस किसी अज्ञात स्थान पर ले गई।
विस्तार
प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा अपने देश पाकिस्तान के नक्शे में जम्मू कश्मीर व गुजरात के जूनागढ़ को शामिल करने पर लाहौर के युवक ने तंज कसा है। टिकटॉक पर वायरल एक वीडियो में यह पाकिस्तानी नौजवान इमरान खान से पंजाबी में कह रहा है कि खान साब! जे नक्शा बदलके कश्मीर नई लब्बा, ते नशा बदलके देखा लेना।
यानी इमरान खान आपने अपने देश का नक्शा बदल दिया, इसके बाद भी अगर कश्मीर नहीं मिला तो जो आप नशा करते हो, उसे बदलकर देख लेना, इससे शायद आपको कश्मीर मिल जाए। इस वीडियो के वायरल होने के कुछ समय के बाद लाहौर पुलिस ने इस नौजवान को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवक को बीच बाजार खूब पीटा। फिर युवक को पीटते हुए पुलिस किसी अज्ञात स्थान पर ले गई।