पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
बठिंडा के रामपुरा फूल क्षेत्र के कस्बा भगता भाई का में बाइक सवार दो युवकों ने डेरा प्रेमी मनोहर लाल की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में एक गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार शाम को घटना के कुछ घंटे बाद गैंगस्टर सुखा गिल लम्मे ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।
पोस्ट में लिखा कि उनके ग्रुप को ऐसे काम के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। उन्होंने डेरा प्रेमी की हत्या किसी के कहने पर नहीं की, जो उन्हें ठीक लगा वो किया और आगे भी कुछ लोगों के नंबर लगने है, वो भी लगाएंगे। पोस्ट के अंत में लिखा कि सुखा भाई ने अपने सभी नंबर बदल लिया है, क्योंकि एक समूह उनके नाम से फिरौती मांगता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीमें उक्त पोस्ट के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से सुखा गिल लम्मे गैंगस्टर का गैंग सरगर्ग चल रहा है। सुखा गैंगस्टर ग्रुप को मोगा से चला रहा है। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले मोगा में स्थित एक शोरूम मालिक की हत्या इसी गैंग ने की थी। इस हत्या में गोली चलाने वाला हरजिंदर सिंह था। जिसका जिक्र डेरा प्रेमी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में किया गया है।
सलाबतपुर में जुटने लगे डेरा प्रेमी
शुक्रवार शाम को डेरा प्रेमी की हत्या के बाद मालवा क्षेत्र के डेरा प्रेमियों में रोष है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। शनिवार सुबह डेरा सलाबतपुरा में भारी संख्या में डेरा प्रेमी एकत्र होना शुरू हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने डेरा सलाबतपुरा के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके इलावा शनिवार को एसएसपी भूपिंदर जीत सिंह विर्क फिर से घटनास्थल पर पहुंचे।
डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
डॉ. गुरमेल सिंह, डॉ. रिचा और डॉक्टर बरेश्वर चावला के पैनल ने मृतक डेरा प्रेमी के शव का पोस्टमार्टम किया। डेरा सलाबतपुर के नजदीक पुलिस सुरक्षा में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। डेरा प्रेमी के सिर पर एक गोली और दो गोली सीने के दोनों तरफ लगी है। एक गोली सीने को चीर कर निकाल गई। खून ज्यादा बहने के कारण डेरा प्रेमी की मौत हुई थी। डॉक्टर गुरमेल सिंह बोले कि एक गोली सिर और सीने की बाएं ओर लगी है। कुल दो गोलियां लगी हैं।
बठिंडा के रामपुरा फूल क्षेत्र के कस्बा भगता भाई का में बाइक सवार दो युवकों ने डेरा प्रेमी मनोहर लाल की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। मामले में एक गैंगस्टर ने हत्या की जिम्मेदारी ली है। शुक्रवार शाम को घटना के कुछ घंटे बाद गैंगस्टर सुखा गिल लम्मे ने फेसबुक पर एक पोस्ट कर हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है।
पोस्ट में लिखा कि उनके ग्रुप को ऐसे काम के लिए किसी की अनुमति की जरूरत नहीं है। उन्होंने डेरा प्रेमी की हत्या किसी के कहने पर नहीं की, जो उन्हें ठीक लगा वो किया और आगे भी कुछ लोगों के नंबर लगने है, वो भी लगाएंगे। पोस्ट के अंत में लिखा कि सुखा भाई ने अपने सभी नंबर बदल लिया है, क्योंकि एक समूह उनके नाम से फिरौती मांगता था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीमें उक्त पोस्ट के जरिए आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही हैं। सूत्रों ने बताया कि पिछले कुछ समय से सुखा गिल लम्मे गैंगस्टर का गैंग सरगर्ग चल रहा है। सुखा गैंगस्टर ग्रुप को मोगा से चला रहा है। सूत्रों ने बताया कि कुछ समय पहले मोगा में स्थित एक शोरूम मालिक की हत्या इसी गैंग ने की थी। इस हत्या में गोली चलाने वाला हरजिंदर सिंह था। जिसका जिक्र डेरा प्रेमी की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाली पोस्ट में किया गया है।
सलाबतपुर में जुटने लगे डेरा प्रेमी
शुक्रवार शाम को डेरा प्रेमी की हत्या के बाद मालवा क्षेत्र के डेरा प्रेमियों में रोष है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सिविल अस्पताल बठिंडा पहुंचाया। शनिवार सुबह डेरा सलाबतपुरा में भारी संख्या में डेरा प्रेमी एकत्र होना शुरू हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन ने डेरा सलाबतपुरा के चारों तरफ भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। इसके इलावा शनिवार को एसएसपी भूपिंदर जीत सिंह विर्क फिर से घटनास्थल पर पहुंचे।
डॉक्टरों के पैनल ने किया पोस्टमार्टम
डॉ. गुरमेल सिंह, डॉ. रिचा और डॉक्टर बरेश्वर चावला के पैनल ने मृतक डेरा प्रेमी के शव का पोस्टमार्टम किया। डेरा सलाबतपुर के नजदीक पुलिस सुरक्षा में मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। डेरा प्रेमी के सिर पर एक गोली और दो गोली सीने के दोनों तरफ लगी है। एक गोली सीने को चीर कर निकाल गई। खून ज्यादा बहने के कारण डेरा प्रेमी की मौत हुई थी। डॉक्टर गुरमेल सिंह बोले कि एक गोली सिर और सीने की बाएं ओर लगी है। कुल दो गोलियां लगी हैं।