पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
लोकसभा चुनाव के तहत 10 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी पांच सौ मतदान केंद्रों में एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे। यह मतदान करने के लिए आने वाले लोगों की मदद करेंगे।
यह जानकारी चंडीगढ़ प्रशासन के एनएसएस के स्टेट लायजन अफसर डॉ. बिक्रम राणा ने दी। वह सेक्टर-32 स्थित एसडी कालेज में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ‘मतदान का महत्व’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई देशों में वोटिंग अनिवार्य है।
लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि उनकी वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता। हर वोट का बराबर महत्व होता है। कार्यक्रम में अमर उजाला के स्थानीय संपादक सतिंदर बैंस ने विद्यार्थियों से मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को पंजाब यूनिवर्सिटी की समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर और सीनेट सदस्य प्रो. राजेश गिल, पूर्व पार्षद और एसडी कालेज सोसाइटी के वित्त सचिव जतिंदर भाटिया,अमर उजाला के डिप्टी एडिटर श्यामाकांत दुबे ने भी संबोधित किया। इस दौरान कालेज प्रिंसिपल डॉ. भूषण कुमार शर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद थे। संचालन उमा महाजन ने किया।
लोकसभा चुनाव के तहत 10 अप्रैल को होने वाले मतदान के लिए सभी पांच सौ मतदान केंद्रों में एनएसएस के स्वयंसेवक मौजूद रहेंगे। यह मतदान करने के लिए आने वाले लोगों की मदद करेंगे।
यह जानकारी चंडीगढ़ प्रशासन के एनएसएस के स्टेट लायजन अफसर डॉ. बिक्रम राणा ने दी। वह सेक्टर-32 स्थित एसडी कालेज में अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से ‘मतदान का महत्व’ विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कई देशों में वोटिंग अनिवार्य है।
लोगों को यह नहीं समझना चाहिए कि उनकी वोट से कोई फर्क नहीं पड़ता। हर वोट का बराबर महत्व होता है। कार्यक्रम में अमर उजाला के स्थानीय संपादक सतिंदर बैंस ने विद्यार्थियों से मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को पंजाब यूनिवर्सिटी की समाजशास्त्र विभाग की प्रोफेसर और सीनेट सदस्य प्रो. राजेश गिल, पूर्व पार्षद और एसडी कालेज सोसाइटी के वित्त सचिव जतिंदर भाटिया,अमर उजाला के डिप्टी एडिटर श्यामाकांत दुबे ने भी संबोधित किया। इस दौरान कालेज प्रिंसिपल डॉ. भूषण कुमार शर्मा सहित कई शिक्षक मौजूद थे। संचालन उमा महाजन ने किया।