लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Youth of Faridkot stabbed to death in Canada

Punjab: फरीदकोट के नौजवान की कनाडा में चाकू घोंपकर हत्या, परिवार में छाया मातम

संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदकोट (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Sat, 26 Nov 2022 10:21 PM IST
सार

चाचा हरमीत सिंह ने बताया कि कनाडा सरकार ने महिक के अंतिम संस्कार के लिए पांच दिसंबर का दिन तय किया था लेकिन उस दिन उनके छोटे भतीजे का जन्मदिन है। अब परिवार ने चार दिसंबर की तारीख ली है।

फरीदकोट में मृतक महिकप्रीत के घर गमगीन दादी बलजीत कौर व चाचा हरमीत सिंह।
फरीदकोट में मृतक महिकप्रीत के घर गमगीन दादी बलजीत कौर व चाचा हरमीत सिंह। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार

पंजाब के फरीदकोट के रहने वाले 18 वर्षीय नौजवान महिकप्रीत सिंह सेठी की कनाडा के सरी क्षेत्र में चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में मातम का माहौल है और परिवार ने कनाडा सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई है। 



जानकारी के अनुसार महिकप्रीत सिंह अपने माता-पिता व भाई-बहन के साथ पिछले कुछ साल से कनाडा में रहता है और पूरे परिवार के पास कनाडा की पीआर है। न्यू कैंट रोड पर रह रहे उनके परिवार के मुताबिक घटना वाले दिन 23 नवंबर को सरी क्षेत्र के एक स्कूल की पार्किंग में महिकप्रीत सिंह की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। 


बताया जा रहा है कि इस घटना का मुख्य आरोपी महज 17 साल का है, जिसे पुलिस ने काबू भी कर लिया है। मृतक की दादी बलजीत कौर ने बताया कि उनका बेटा हरप्रीत सिंह अपनी पत्नी सीमा व बच्चों के साथ इन दिनों कनाडा में रह रहा था और इस घटना ने उनके परिवार पर कहर बरपा दिया है और उनकी आयु कम कर दी है। 

उन्होंने कनाडा सरकार से इंसाफ की गुहार लगाई और कहा कि अब तक उनके बेटे व पुत्रवधू को मृतक बेटे की लाश भी नहीं दिखाई गई है और न ही जानकारी दी गई है कि आखिरकार महिक को किस जगह चाकू लगा है। उन्होंने नौजवानों से अपनी मुश्किलों के बारे में अपने अभिभावकों से सलाह जरूर करने का आह्वान किया है ताकि वह किसी तरह की मुसीबत में फंसने से बच सकें। चाचा हरमीत सिंह ने बताया कि कनाडा सरकार ने महिक के अंतिम संस्कार के लिए पांच दिसंबर का दिन तय किया था लेकिन उस दिन उनके छोटे भतीजे का जन्मदिन है। अब परिवार ने चार दिसंबर की तारीख ली है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;