{"_id":"638c9007a798f627b33cc5bd","slug":"people-thrashed-snatcher-in-ludhiana-of-punjab","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: मजदूर का मोबाइल छीन भाग रहा था झपटमार, लोगों ने दबोचा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana News: मजदूर का मोबाइल छीन भाग रहा था झपटमार, लोगों ने दबोचा, धुनाई कर पुलिस को सौंपा
संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 04 Dec 2022 05:49 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
वीडियो में दिख रहा है कि अपनी जान बचाने की खातिर झपटमार लोगों के सामने हाथ जोड़ता है लेकिन लोग उस पर लात और मुक्के बरसा रहे हैं। लोगों ने युवक की कपड़े तक फाड़ डाले।
लुधियाना में लूट और छीना झपटी की वारदातें बढ़ रही हैं। तेजधार हथियार दिखाकर लुटेरे प्रवासी मजदूरों को अपना साफ्ट टारगेट बना रहे हैं। वह मोबाइल छीनने के बाद धमकी देकर फरार हो जाते हैं। शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें प्रवासी मजदूर का मोबाइल छीनकर भाग रहे व्यक्ति को लोगों ने पकड़ लिया। वीडियो में लोगों ने झपटमार की धुनाई भी करते दिखे। इसके बाद थाना मोती नगर पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद अब पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है कि झपटमार ने शहर में कितनी वारदातों को अंजाम दिया है।
जानकारी के अनुसार भगत सिंह कॉलोनी इलाके में रहने वाला एक प्रवासी मजदूर वहां से गुजर रहा था तो एक झपटमार ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। मजदूर ने शोर मचाया तो लोगों ने किसी तरह से लुटेरे को काबू कर लिया। लोगों ने कानून अपने हाथ में लिया और जमकर कानून की धज्जियां उड़ाकर झपटमार को पीटा। उनके कब्जे से मोबाइल भी बरामद किया और व्यक्ति को लौटा दिया। वीडियो में दिख रहा है कि अपनी जान बचाने की खातिर झपटमार लोगों के सामने हाथ जोड़ता है लेकिन लोग उस पर लात और मुक्के बरसा रहे हैं। लोगों ने युवक की कपड़े तक फाड़ डाले।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।