विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Big disclosure in Naib Tehsildar recruitment fraud case

नायब तहसीलदार भर्ती घोटाला: 20-20 लाख रुपये में हुआ सौदा, अब तक 11 गिरफ्तार, कई और रडार पर

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: ajay kumar Updated Thu, 08 Dec 2022 12:52 AM IST
सार

गिरोह पेपर देने आने वाले उम्मीदवारों को जीएसएम डिवाइस (उपकरण) मुहैया कराता था। इसमें सिम कार्ड डालकर आसानी से कनेक्टिविटी के लिए छोटे ब्लूटूथ ईयर बड्स देते थे। उम्मीदवार इन जीएसएम डिवाइस को आमतौर पर जूते व जुराबों आदि में छिपाकर ले जाते थे।

Big disclosure in Naib Tehsildar recruitment fraud case
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

बहुचर्चित नायब तहसीलदार भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस पद का सौदा 20-20 लाख रुपये में किया जाता था। नायब तहसीलदार पद पर ज्वाइनिंग के तुरंत बाद नकल करने वाले उम्मीदवार को गिरोह को इस रकम की अदायगी करनी पड़ती थी। अभी इस मामले में पुलिस के हत्थे परीक्षा में रैंक हासिल करने वाले पांच उम्मीदवार चढ़े हैं। 



अभी और कई उम्मीदवार पुलिस के रडार पर हैं। इन्हें जांच में शामिल कर उनके अकादमिक रिकॉर्ड की जांच के साथ-साथ पूछताछ आदि की जा रही है। डीएसपी घन्नौर रघबीर सिंह ने पुष्टि करते हुए कहा कि जांच अभी बेहद महत्वपूर्ण चरण में है। इस मामले में अभी ज्यादा खुलासा नहीं किया जा सकता है लेकिन जल्द ही कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।  


इस घोटाले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। मामले में अब तक 11 आरोपियों की गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। इनमें छह इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से नकल करने वाले गिरोह के सदस्य हैं और पांच उम्मीदवार हैं। उम्मीदवारों में दूसरा रैंक पाने वाला बलराज सिंह, 12वां रैंक हासिल करने वाला लवप्रीत सिंह, 21वां रैंक पाने वाले वरिंदरपाल चौधरी, चौथा रैंक वाला बलदीप सिंह और पांचवां रैंक पाने वाली सुनीता नाम की युवती शामिल है। 

नकल के लिए उपकरण मुहैया करवाता था गिरोह
गिरोह पेपर देने आने वाले उम्मीदवारों को जीएसएम डिवाइस (उपकरण) मुहैया कराता था। इसमें सिम कार्ड डालकर आसानी से कनेक्टिविटी के लिए छोटे ब्लूटूथ ईयर बड्स देते थे। उम्मीदवार इन जीएसएम डिवाइस को आमतौर पर जूते व जुराबों आदि में छिपाकर ले जाते थे। इनके माध्यम से पेपर में नकल करवाई जाती थी। इस गिरोह से अब तक सात मिनी ब्लूटूथ ईयर बड्स, 12 मोबाइल, एक लैपटॉप, दो पेन ड्राइव और 11 जीएसएम डिवाइस बरामद किए जा चुके हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें